वर्ष 2020 यात्रा के लिए श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 29 जनवरी बसंत पंचमी को तय की जायेगी

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश/गोपेश्वर: 18 जनवरी। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि टिहरी राजदरबार नरेन्द्र नगर में 29 जनवरी बुधवार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान पूर्वक पंचांग गणना के अनुसार तय की जायेगी इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश )यात्रा का दिन भी निर्धारित हो जायेगा।

प्रात: 9.30 बजे से नरेन्द्र नगर स्थित टिहरी राज दरबार में आयोजित धार्मिक समारोह में महाराजा मनुजयेंद्र शाह, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति एवं डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में राजपुरोहित एवं आचार्य गण पंचांग गणना कर विधि-विधान से श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि एवं मुहुर्त घोषित करेंगे।
इसी दिन गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा की तिथि भी निश्चित हो जायेगी।

Next Post

४वर्ग गज जमीन की कीमत २ अरब ५० करोड़ रुपए है

क्या आप जानते हैं विश्व की सबसे मंहंगी ज़मीन सरहिंद, जिला फतेहगढ़ साहब (पंजाब) में है, जो मात्र ४वर्ग गज है। कयों हुई ये छोटी सी ज़मीन सबसे महंगी? जरूर जानिये – रोंगटे खड़े कर देनें वाली ऐतिहासिक घटना। यहां पर श्री गुरु गोविंद सिंह जी क दोे छोटे साहिबजादों […]

You May Like