निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के पश्चात विकासखंड सहसपुर के अंतर्गत 2 मतदान केंद्र स्थल में परिवर्तन किया गया है

Pahado Ki Goonj

देहरादून दिनांक 7 अक्टूबर 2019, मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जी एस रावत ने अवगत कराया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न कारणों से निर्वाचन आयोग की स्वीकृति के पश्चात विकासखंड सहसपुर के अंतर्गत 2 मतदान केंद्र/ स्थल में परिवर्तन किया गया है जिनमें ग्राम पंचायत अब्दुल्लापुर मतदान केंद्र 2- प्राथमिक पाठशाला अब्दुल्लापुर को संशोधित करते हुए 02 -पूर्व माध्यमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर किया गया है. इसी प्रकार ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के अंतर्गत मतदान केंद्र/ स्थल 68- पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिसरास पट्टी को संशोधित करते हुए 68-राजकीय इंटर कॉलेज मिसरास पट्टी किया गया है. उन्होंने खंड विकास अधिकारी सहसपुर को निर्देश दिए हैं कि संबंधित ग्राम पंचायत में जन जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करें।

Next Post

मिलकर करेंगे क्षेत्र का समग्र विकास -केशव रावत

टिहरी, टिहरी बांध प्रभावित विकास खण्ड प्रतापनगर के युवा  समाज सेवी पत्रकार केशव रावत  डोडग थापला से छेत्र पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं।उन्होंने जनता की सेवा  करने के लिए अपनी विशेष पहिचान बनाई है  ।उनका जनता से कहना है कि आप सबका सहयोग हमारा संघर्ष मिलकर करेंगे क्षेत्र का […]

You May Like