त्रिवेंद्र सरकार डेंगू को लेकर संवेदन हीनः नेता प्रतिपक्ष

Pahado Ki Goonj

हल्द्वानी। डेंगू आज पूरे प्रदेश में महामारी का रूप ले चुका है और प्रदेश की जनता परेशान हैं। राजधानी देहरादून व हल्द्वानी का बुरा हाल है और तो और पर्वतीय क्षेत्र भी अछूते नहीं हैं। यह बात अपने आवास में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा ह्रदयेश ने कहीं। उन्होंने कहा की राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति संवेदनहीन हैं। इलाज के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। गरीब जनता परेशान है और निशुल्क चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं है। कहा कि राज्य में अब तक 3016 डेंगू रोगी सामने आ चुके हैं। राजधानी देहरादून में 1866 व हल्द्वानी में 943 मामले आ चुके हैं। कहा की राज्य सरकार को आपातकालीन स्थिति समझते हुए डेंगू की रोकथाम के उपाय होने चाहिए। उन्होंने सरकार को चेताते हुये कहा की यही स्थिति रही तो वह 30 सितम्बर से राजधानी देहरादून में उपवास पर बैठेंगी। प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक व कांग्रेस नेता भी उनके साथ उपवास में शामिल होंगे।

Next Post

पूरे सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक हड़ताल और छुट्टी से रहेगा बंद, निपटा लें जरूरी काम

छह सरकारी बैंक के विलय से उतपन्न विरोध हड़ताल ओर छुटी से बैंक होगा आर्थिक नुकसान  दिल्ली’ कर्मचारियों की हड़ताल और छुट्टी के चलते चार दिन SBI के बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे जल्द निपटा लें. कर्मचारियों की […]

You May Like