निदेशालय पर पत्रकार संघर्ष समिति ने बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया गया

Pahado Ki Goonj

देहरादून। सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के विरोध में पत्रकारों का आंदोलन आज भी जारी रहा। इसी क्रम में निदेशालय परिसर में महानिदेशक को सदबुद्धि की कामना से बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड में पत्रकारों से समन्वय के उद्देश्य स्थापित सूचना व लोक सम्पर्क विभाग के वर्तमान में तानाशाही पूर्ण कार्यप्रणाली के विरोध में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। गत दिवस की छह घन्टे की सफल तालाबंदी के बाद आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आम पत्रकारजनों ने सूचना निदेशालय परिसर मे वरिष्ठ पत्रकार जीत मणि पैन्यूली के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ किया। जिसमें पत्रकारों ने मंत्रोच्चार के बीच सूचना विभाग एवं महानिदेशक डा.मेहरबान सिंह बिष्ट को सदबुद्धि की कामना करते हुये हवन कर पूर्णाहुति दी। इस दौरान राज्य हित में मसूरी मेे आयोजित होने वाले हिमालयीय कान्क्लेव का विरोध करने का फैसला वापस लिया गया। पत्रकारों ने मत व्यक्त किया कि राज्य निर्माण आंदोलन में बढ़—चढ़ कर भागीदारी करने वाले उत्तराखन्डी पत्रकार समुदाय उत्तराखंड की छवि धूमिल हो ऐसे किसी कार्य मे शिरकत कदापि नहीं करेगा। वक्ताओं ने कहा कि भले ही महानिदेशक द्वारा उत्तराखन्डी पत्रकारों के हितों पर इस प्रकार कुठाराघात किया जाए परन्तु वह ऐसा कोई कृत्य कदापि नहीं करेंगे। तय किया गया कि सम्मानजनक निष्कर्ष न निकलने तक आंदोलन की धार बनाए रखने के उद्देश्य से आगे की रणनीति के लिए रविवार को अपरान्ह 4 बजे पत्रकारो की खुली बैठक होगी।

Next Post

,हिमालयन कॉन्क्लेव में प्रतिभागी हिमालयी राज्यों द्वारा ‘‘मसूरी संकल्प’’ पारित किया गया

मसूरी,देहरादून,हिमालयन कॉन्क्लेव में गहन मंथन के पश्चात प्रतिभागी हिमालयी राज्यों द्वारा ‘‘मसूरी संकल्प’’ पारित किया गया। इसमें पर्वतीय राज्यों द्वारा हिमालय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और देश की समृद्धि में योगदान का संकल्प लिया गया। साथ ही, प्रकृति प्रदत्त जैव विविधता, ग्लेशियर, नदियों, झीलों के संरक्षण का […]

You May Like