उत्तरकाशी के दूरस्थ गाँव सरबड़ियार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी के दूरस्थ गाँव सरबड़ियार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन 
बड़कोट (मदन पैन्यूली) पुरोला विकास खण्ड के दूरस्थ गांव में लगभग 8 किमी सड़क से दूर सरगांव सरबडियार में कालिया नाग मन्दिर में जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन हुआ ।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगराली – सरबडियार सड़क वन भूमि हस्तात्तरण शीघ्र कराया जायेगा तथा वर्षाकाल में जनता की सुविधा हेतु नदी आर- पार करने हेतु आपदा से ट्राली शीघ्र लगाई जायेगी साथ ही जनता की मांग पर पुरोला से गंगराली तक टीजीएमओ की बस सेवा शीघ्र लगाई जायेगी , उन्होनें कहा कि सरबडियार के आठ गांव में संचार व्यवस्था हेतु शीघ्र जीयो या बीएसएनएल से वार्ता कर टावर लगाये जायेगें । उन्होनें कहा क्षेत्र में होम-स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा , इसके लिए जिला पर्यटन अधिकारी व अग्रणी बैंक अधिकारी सूची तैयार करें ।
जिलाधिकारी ने दिगांडी व सरगांव हेतु नई पेयजल लाईन प्रस्ताव बनाने के निर्देश जल निगम को दिये उन्होनें कहा वर्षाकाल में सरबडियार में गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ए0एन0एम0 तैनात करने के निर्देश देते हुए सीजनल सब्जी बीज व फल पौध मुफ्त वितरण करने को मुख्य उद्यान अधिकारी व कृषि अधिकारी को दिये व फार्म मशीनरी बैंक सरबडियार में बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये , मनरेगा के अन्तर्गत आठ गांवों में बकरी – बाडे व गोशाला बनाने को भी कहा अग्रणी बैंक अधिकारी को बैंकिग सुविधा देने व मत्स्य विभाग को मत्स्य टैंक बनाने के साथ ही उज्जवला गैस संयोजन देने के निर्देश पूर्ति अधिकारी को दिये ।
जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा कि बहुद्देशीय शिविर में जो भी समस्याएं उठी है उन्हें युद्व स्तर पर निस्तारण करना अधिकारी सुनिश्चित करें , शिविर को जिलाध्यक्ष भा0ज0पा श्याम डोभाल , अमित चन्द्र शाह , अरविन्द दास द्वारा भी सम्बोधित किया गया । कार्यक्रम में रेड – क्रास द्वारा कम्बल , टार्च , तोलिया, कूड़ादान, बाल्टी, आदि सामाग्री वितरित की गयी । उद्यान , कृषि , समाज कल्याण , बाल विकास , स्वास्थ्य , ग्राम्य विकास पशुपालन , राजस्व , विभाग , पंचायत राज विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शिविर में विस्तृत जानकारियां दी गई व पंचायत राज विभाग द्वारा 20 परिवार रजिस्ट्रर की नकल , 05 जन्म प्रमाण व 02 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किये गये , इस तरह मत्स्य, पशुपालन, कृषि उद्यान , सहकारिता विभाग द्वारा 100 काश्तकारों को योजनाओं की जानकारियां दी गयी व दवाओं का वितरण किया गया । जिलाधिकारी ने 11 वर्षीय रितिक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा ।
शिविर में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या , मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह , सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा , महाप्रंबधक उद्योग एस0एस0 रावत , अग्रणी बैंक प्रबंधक बी0 एस0 तोमर , सहकारिता सहायक प्रबंधक एन0एस0 रावत , समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डे , कृषि अधिकारी रामनरेश , भाजपा के जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल श्याम डोभाल , प्रदीप असवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी  मौजूद रहे ।

Next Post

मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक हुई

देहरादून,मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों के साथ हरिद्वार – ऋषिकेश – देहरादून नेचुरल गैस पाइपलाइन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव  सिंह ने प्रोजेक्ट को तेजी से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि […]

You May Like