ओयनजीसी देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी बनी 

Pahado Ki Goonj

ओयनजीसी देश की सबसे लाभकारी सरकारी कंपनी बनी 
देहरादून-देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) को पीछे छोड़कर फिर से देश की सबसे लाभकारी कंपनी बन गई। शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों की ओर से जारी किए गए नतीजों के मुताबिक 2018-19 में ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 34 फीसद बढ़कर 26,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

क्या है

_इसी अवधि में आइओसी का शुद्ध लाभ 17,274 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इससे पहले के दो साल में आइओसी ने ओएनजीसी से सर्वाधिक लाभकारी कंपनी का तमगा छीन लिया था। आइओसी के हाथ से सर्वाधिक टर्नओवर वाली कंपनी का तमगा भी निकल गया। टर्नओवर के लिहाज से अब मुकेश अंबानी की कंपनी आरआइएल नंबर एक कंपनी है।वित्त वर्ष 2017-18 में आइओसी ने रिकॉर्ड 21,346 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। उस साल ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 19,945 करोड़ रुपये था। आरआइएल लगातार चौथे साल देश की सबसे लाभकारी कंपनी रही है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 39,588 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है।_

Next Post

दर्पण में मुख और संसार मे सुख होता नही है बस दिखता है

मन के हारे हार है मन के जीते जीत देहरादून:दर्पण में मुख और संसार मे सुख होता नही है बस दिखता है। यह वाक्य सब लोग अपने शुभ मुहूर्त में चर्चा करते रहते हैं।शुभ प्रभात आदि के लिए लिख दिया करते हैं।यह हम मन से महसूस करते हैं।हमारे जीवन के […]

You May Like