सरस्वती विद्या मंदिर चिन्याली सौड़ के छात्र छात्राओं ने फिर सफलता का परचम लहराया

Pahado Ki Goonj

 

उत्तकाशी चिन्यालीसौड़ / सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ के छात्र छात्राओं ने उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में अपने अतीत को बरकरार रखते हुए सफलता की नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है , इस बार की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय ने एक नई कड़ी को जोड़ते हुए इण्टर की परीक्षा में शताक्षी तिवाड़ी ने उत्तराखंड में पहला तथा सक्षम नौटियाल ने दूसरा स्थान हासिल किया इसके अलावा शीतल जगूड़ी ने पांचवा सूरज राणा ने सोलवां स्थान तथा रोहित सिंह ने बाइसवां स्थान प्राप्त किया हाइस्कूल परीक्षा में विद्यालय के युवराज पंवार ने 18वां तथा पंकज पंवार ने 24 वां स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं जनपद का गौरव बढ़ाया है ,सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ विगत अठारह वर्षों से लगातार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में अपनी सफलता की पटकथा लिखकर करीब 70 से अधिक छात्र छात्रओं ने विभिन्न स्थान हासिल किया है प्रधनाचार्य  नत्थीलाल बँगवाल के कुशल निर्देशन एवं प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन से विद्यालय प्रदेश में लगातार ऊंचाइयों के नए आयाम छू रहा है आज विद्यालय क छात्र छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों जिसमें चिकित्सा, अभियांत्रिकी ,वानिकी एवं प्रशाशनिक सेवाओं में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है वर्तमान में विद्यालय में करीब 1400 छात्र छात्रा अध्यनरत है जो कि पहाड़ी क्षेत्रों के लिए एक बड़ी मिशाल दिखाई दे रही है विद्यालय के प्रधनाचार्य  नत्थीलाल बँगवाल व्यवस्थापक  राय सिंह रावत समाजसेवी धर्मानंद बिजल्वाण एवं विद्यालय कार्यकारिणी के सदस्यों ने विद्यालय की इस सफलता पर छात्र छात्राओं को बधाई दी।

Next Post

जलियांवाला की यादें ताजा कर देता है रवाई घाटी का तिलाड़ी कांड

बडकोट ( मदन पैन्यूली)उत्तराखंड के बडकोट तिलाड़ी गोली कांड 30 मई, 1930 भारत के इतिहास का अविस्मरणीय दिन है। इस दिन उत्तराखंड के बड़कोट में स्थित तिलाड़ी के मैदान में अपने अधिकारों के लिए सभा कर रहे आंदोलनकारियों पर राजा की फौज ने गोलियां चलवाईं। उत्तराखंड के इस जलियांवाला बाग […]

You May Like