सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में विधायक रावत ने किया चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन

Pahado Ki Goonj

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट में विधायक केदार रावत ने किया दंत शल्य चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन।

बड़कोट / मदन पैन्यूली यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि मेरी प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, व सड़क है।विधायक आज यहाँ दयाराम सिंह रवालटा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़कोट में दन्त शल्य चिकिसा कक्ष के उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से मुखातिब थे।विधायक रावत ने स्वास्थ्य केंद्र को दंत शल्य उपकरणों की सौगात भी दी।
गुरुवार को विधायक सिंह रावत व जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने दंत शल्य उपकरण का उद्घाटन किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट को दंत शल्य चिकित्सा निर्माण हेतु तीन लाख रूपए विधायक निधि से दिए गए।विधायक ने नवनिर्मित आई सी यू यूनिट का निरीक्षण भी किया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, प्रभारी निरीक्षक डी एस कोहली,डॉक्टर अंगद राणा,परशुराम जगूड़ी, मुकेश टम्टा, हरिमोहन सिंह, मनमोहन, सोनू मीर , सुरेंद्र रावत ,रविन्द्र भण्डारी सहित कई लोग मौजूद थे।

Next Post

तिलाड़ी शहीद दिवस पर तिलाड़ी शहीदों को दी गईं श्रद्धांजलि

तिलाड़ी शहीद दिवस पर तिलाड़ी शहीदों को दी गईं श्रद्धांजलि। बड़कोट (मदन पैन्यूली )- रवाई-जौनपुर सहित पूरे गढ़वाल में तिलाड़ी गोली कांड के नाम से प्रसिद्ध 89वें तिलाड़ी शहीद दिवस के अवसर पर यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते […]

You May Like