आदमी की कमी से यात्रियों के बायोमेट्रिक पंजीकरण कराने के लिए घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा हैं

Pahado Ki Goonj

बड़कोट (मदन पैन्यूली)-यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के बायोमेट्रिक पंजीकरण कराने के लिए बडकोट दुबाटा में बनाया गये सेंटर पर उन्हें घण्टों लाइन में लगना पड़ रहा हैं। जिससे यात्रियों को नियमित समय पर यात्रा पूरी करने में दिक्कतें हो रही है। दरसल प्रशासन ने यमुनोत्री धाम को जाने वाले यात्रियों के बायोमेट्रिक पंजीकरण कराने के लिए यहां तीन कम्प्यूटर काउंटर लगवाये हैं, लेकिन जिस कम्पनी को यहां पंजीकरण का काम दे रखा है उसका मात्र एक कर्मचारी ही आज सुबह से कार्य कर रहा है। बाकी दो काउंटर खाली पड़े हुये हैं। जिसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा हैं। गुजरात से आये यात्रियों का कहना था कि वे तीन घण्टे से लाइन में खड़े हैं लेकिन अभी तक पंजीकरण नही हो पाया हैं। जिससे वे तय समय पर यात्रा नही कर पा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी के लिए उपजिलाधिकारी बडकोट के तहसील में मौजूद न होने के कारण सम्पर्क नहीं हो पाया।

Next Post

कूड़ा कलेक्शन के साथ ही जैविक- अजैविक कूड़ा पृथककरण करना सुनिष्चित करें -जिलाधिकारी

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) घर- घर से कूड़ा कलेक्शन के साथ ही जैविक- अजैविक कूड़ा पृथककरण करना सुनिष्चित करें सभी निकाय । यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने जिला सभागार में निकाय अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये , उन्न्होनें कहा सभी निकाय आगामी पांच दिन में कॉम्पेक्टर लगाने के […]

You May Like