गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा टिहरी गढ़वाल के पूर्व साँसद, स्वतन्त्रता सेनानी परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी की स्मृति में एक श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया

Pahado Ki Goonj

आज दिल्ली में गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन पँचकुईया मार्ग में टिहरी गढ़वाल के पूर्व साँसद, स्वतन्त्रता सेनानी,13 अप्रैल को दिवंगत हुए आदरणीय परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी की स्मृति में एक श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमे विभिन्न क्षेत्रों की कई नामी गिरामी लोगों ने शिरकत कर स्व पैन्यूली जी को अपनी भाव भीनी श्रदांजलि अर्पित की।स्मृति सभा में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहिसिना किदवई,उत्तराखण्ड काँग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष किशोर उपाध्याय,धीरेन्द्र प्रताप,विजय सारस्वत,सीए राजेश्वर पैन्यूली,ONGC के सलाहकार विनोद पैन्यूली,वरिष्ठ पत्रकार उमाकांत लखेड़ा,परिपूर्णानन्द जी के दामाद मनोज गैरोला,आईएएस आशीष जोशी,IRS जयंत मिश्रा,गढ़वाल सभा के अध्य्क्ष मोहब्बत सिंह राणा, आदि लोगों ने परिपूर्णानन्द जी के संघर्षों उनके जीवन और उनके आदर्शों पर बात करते हुए अपने विचार व्यक्त किये,सभी ने कहा कि श्री पैन्यूली एक सिद्धान्तवादी,और विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।इस अवसर पर आप नेता पंकज पैन्यूली,प्रताप सिंह थलवाल,अरुण पन्त,वरिष्ठ पत्रकार अभिनव कलूड़ा,अरुण पैन्यूली,चन्द्रशेखर पैन्यूली,दिल्ली बीजेपी की नेता ममता पैन्यूली काला,परिपूर्णानन्द जी की भतीजी पुष्पा उनियाल,भगवान सिंह पोखरियाल,हरीश लखेड़ा समेत गढ़वाल सभा दिल्ली के पदाधिकारी समेत पत्रकार एवं अनेकों लोग मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन गढ़वाल सभा के महासचिव पवन मैठाणी ने किया,सभा के आखिरी में परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी की छोटी पुत्री तृप्ति गैरोला ने सभी का आभार जताया,2 मिनट के मौन के साथ महापुरुष परिपूर्णानन्द पैन्यूली जी की याद में स्मृति सभा का समापन सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

पुलिस- प्रशासन तथा संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा देश सेवा के लिए अतिक्रमण हटाने का काम किया है

देहरादून- मेयर सुनील उनियाल के लगातार बढ़ रहे अच्छे काम करने की इच्छा शक्ति के फलस्वरूप  पहले पलटन बाज़ार में फिर पुलिस- प्रशासन तथा संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा  हाथीबड़कला ,राजपुर रोड स्थित दिलाराम चौक  से जाखंन तक के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई ।इस कार्यवाही करने […]

You May Like