प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सभी किसानों को लाभ मिलता रहे -डी एम उत्तरकाशी

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली)
मौसम आधारित फसल बीमा व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कहा जनपद के सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड व कृषि ऋण से आछांन्दित करते हुए शत- प्रतिशत किसानों को बीमा कराने के निर्देश दिये ताकि किसी प्रकार से फसलों के नुकसान से किसानों की भरपाई हो सके ।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के अन्तर्गत खरीप की फसल ,धान व मडुवा का बीमा आगामी 15 जुलाई तक सुनिष्चित करें तथा मौसम आधारित फसल बीमा में आलू, टमाटर, अदरक, फेंचवीन, व मिर्च फसल का बीमा 31 मई तक अनिवार्य रूप से किया जाए इसके लिए मुख्य कृषि अधिकारी व मुख्य उद्यान अधिकारी सक्रियता से कार्य करते हुए कास्तकारों से फार्म भरवाकर समय से ऑन लाइन कराना सुनिष्चित करेगें साथ ही बैंकों से समवन्य स्थापित करेगें । बैंकर्स व सहकारी समितियां कास्तकारों को किसान केडिट कार्ड व कृषि ऋण वितरित किया जा रहा है उन सभी को अनिवार्य रूप से बीमित करें । उन्होनें मुख्य कृषि व उद्यान अधिकारी को इन फसलों से जुड़े दस हजार   कास्तकारों  का फसल बीमा कराने के निर्देश दिये ।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी महिधर सिंह तोमर , मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह , उद्यान अधिकारी एन0के0 सिंह , डीजीएम जिला सहाकारी बैंक रामपाल सिंह सहित बैंकर्स व एग्राकल्चर इंष्योरेंस कप्म्पनी के अधिकारी मौजूद रहे ।

Next Post

यमनोत्री गंगोत्री धाम की यात्रा शुरू होने से पहिले 2 ए 0एल0एस0 एम्बुलेंस जनपद को मिली

गंगोत्री-यमनोत्री धाम की यात्रा शुरू होने से पहिले 2 ए 0एल0एस0 एम्बुलेंस जनपद को मिली। उत्तरकाशी (मदन पैन्यूली) 7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे और इससे पूर्व उत्तराखंड शासन द्वारा उत्तरकाशी जनपद को 2 ए0एल0एस एम्बुलेंस मिल गई है ए0एल0एस 0 का अर्थ है *एडवांस […]

You May Like