जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने ईवीएम मशीनों एवं अन्य अभिलेख की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट न्युक्त किये हैं

Pahado Ki Goonj

देहरादून, 16 अप्रैल 2019, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्पादनार्थ 11अप्रैल 2019 को मतदान सामाप्ति के उपरान्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट व अन्य सील्ड अभिलेखों को महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज, रायपुर के ब्वायज हाॅस्टल तथा शूटिंग हाॅल में बनाये गये स्ट्रांगरूम में 23 मई 2019 को मतगणना समाप्ति तक पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने 17 अप्रैल से मतदान समाप्ति तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर ब्वायज हाॅस्टल में रखी गई ईवीएम और वीवीपैट व शूटिंग हाॅल में रखे गये अन्य अभिलेखों की सुरक्षा हेतु अधिकारियों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जिनमें 17 अप्रैल 2019 को अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक, एल.डी शर्मा, उप मुख्य परियोजना अधिकारी उरेडा मो0 न0 9412092098, रात्रि 10 बजे से 18 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक शिव कुमार राय, अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि. 9411596924, 18 अप्रैल को प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक शरणजीत सिंह, अधिशाषी अभियन्ता ओ.एन.जी.सी 9410390796, अपरान्ह 02 बजे से 10 बजे तक आनन्द शरण उनियाल, उपनिदेशक निदेशालय होम्योपैथिक 9412947878, रात्रि 10 बजे से 19 अप्रैल को प्रातः 6 बजे तक माधव अग्रवाल, वित्त अधिकारी ओ.एन.जी.सी 9410396292, 19 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक अंकुर अग्रवाल वित्त अधिकारी ओ.एन.जी.सी 9410396294, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक चार्लीस तुषार इक्का, सीनियर एच.आर एक्सिक्यूटिव ओ.एन.जी.सी 9135743933, रात्रि 10 बजे से 20 अप्रैल को प्रातः 6 बजे तक वैभव कर्दम, सीनियर एच.आर ओ.एन.जी.सी 9435743978, 20 अप्रैल प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सुनील कौशिक अधिशासी अभियन्ता ओ.एन.जी.सी 9410391077, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक डाॅ0 ए0के0 पाण्डेय प्रभाग प्रमुख वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद न्यू फारेस्ट 8877016268, रात्रि 10 बजे से 21 अप्रैल प्रातः 06 बजे तक सुशान्त शर्मा, संयुक्त निदेशक भारतीय वन सर्वेक्षण, कौलागढ, 21 अप्रैल 2019 को प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक प्रीतम चैहान अधिशासी अभियन्ता ओ.एन.जी.सी 9410391078, अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक जय सिंह अधिशासी अभियन्ता ओ.एन.जी.सी 9410397685, रात्रि 10 बजे से 22 अप्रैल को प्रातः 6 बजे तक मो0 युसूफ अधि0अभि0, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ब्रिजेज देहरादून 9412056134 को ईवीएम और वीवीपैट व शूटिंग हाॅल में रखे गये अन्य अभिलेखों की सुरक्षा हेतुमजिस्टेरेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम और वीवीपैट व शूटिंग हाॅल में रखे गये अन्य अभिलेखों की सुरक्षा हेतु नियुक्त मजिस्ट्रेट स्ट्रांगरूमों की 8-8 घण्टे निगरानी करेंगे तथा प्रतिदिन स्ट्रांगरूम में रखे गये रजिस्टर में अपनी आख्या दर्ज करते हुए आने-जाने की उपस्थिति भी दर्ज करवाना सुनिश्चित करने के साथ ही चक्रवार मतगणना की समाप्ति अर्थात 23 मई 2019 तक निरन्तर अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में उन्हें (जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी) व अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मोबाईल न0 पर सूचित करेंगे।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 16 अप्रैल से 23 मई 2019 मतगणना समाप्ति तक स्ट्रांगरूम नियंत्रण कक्ष में प्रभारी अधिकारी एवं उनके साथ कार्मिक भी नियुक्त किये है। उन्होंने निर्देश दिये कि स्ट्रांगरूम नियंत्रण कक्ष हेतु नियुक्त किये गये समस्त अधिकारी/कर्मचारी नियत तिथि व समयानुसार स्ट्रांगरूम कन्ट्रोलरूम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे तथा अपने रिलिवर के आने तक कन्ट्रोल रूम में बने रहेंगे तथा स्ट्रांगरूम नियंत्रण कक्ष में रखे रजिस्टर पर अपनी आख्या दर्ज करते हुए आने-जाने की उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति में उन्हें (जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी) व अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मोबाईल न0 पर सूचित करेंगे।

 

Next Post

27 अप्रैल2018से जारी अनिश्चित कालीन धरना आज 354वें दिन भी जारी है

*यूसैक से निष्कासित कर्मियों को बेरोजगार हुवे, बीत गया एक साल* *अनिश्चित कालीन धरने का आज, 354वां दिन* *निदेशक की तानाशाही के सामने, शासनादेशों का कोई असर नहीं* 17 अप्रैल 2018 से जारी अनिश्चित कालीन धरना, आज 354वें दिन (दिनांक 17 अप्रैल 2019) भी जारी है और विभागीय निदेशक एम […]

You May Like