केंद्रीय विद्यालय सौरखांड में कक्षा आठ तक प्रवेश 9अप्रैल तक मिलेगा

Pahado Ki Goonj

चंद्रशेखर पैन्यूली  प्रतापनगर:उत्तराखण्ड के टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र समेत निकटवर्ती गाजणा,आरगढ़  धारमण्डल,ढुङ्गमंदार और अन्य सभी क्षेत्रों के लोगों,सभी मित्रों को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय विद्यालय सौड़खाण्ड में कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के लिए नए सत्र में प्रवेश की तिथि 9 अप्रैल तक है, जो भी अपने बच्चों का नये शिक्षा सत्र में केवि सौड़खाण्ड में प्रवेश दिलाना चाहते आप किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाएं, रजिस्ट्रेशन के वक्त बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र जरूर साथ ले जाएं, विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप थपलियाल जी ने बताया कि विद्यालय ने पूर्व में ही नये सत्र के लिए विज्ञापन भी जारी किया है साथ ही दूर दराज के जो लोग विज्ञापन को न पढ़ पाएं हो,उन्हें वो पुनः जानकारी देना चाह रहे हैं कि वो लोग 9 अप्रैल तक किसी भी कार्यदिवस में विद्यालय में आकर अपने बच्चों के प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सौड़ गॉव निवासी पंडित मनोज व्यास और युवा नेता प्रवीण व्यास ने लोगों से आह्वान किया कि केवि सौड़खाण्ड में अधिक से अधिक लोग अपने बच्चो को प्रवेश दिलाये,मनोज व्यास कहते हैं ये हमारा सौभाग्य जो हमारे पिछड़े क्षेत्र में केवि है लोग इसके महत्व को समझे और इस विद्यालय में बच्चो को अधिक से अधिक प्रवेश दिलाये,साथ ही विद्यालय के अच्छे पठन,पाठन सहित खेल कूद और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य जी और उनकी टीम के कार्य को सराहा,अतः आप सभी लोगों से निवेदन है कि आपके कोई परिचित,जानकार,मित्र आदि यदि अपने बच्चो का प्रवेश नये शिक्षा सत्र में केवि सौड़खाण्ड में करवाना चाहते हैं तो 9 अप्रैल से पूर्व केवि सौड़खाण्ड से सम्पर्क करें।
अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय विद्यालय संघठन सौड़खाण्ड प्रशासन से निम्न नम्बर 8126169419 पर सम्पर्क करें।

Next Post

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चैकिंग में बरामद 49लाख की नगदी

उत्तरकाशी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चैकिंग में बरामद 49लाख की नगदी सनेल बैरियर पर पुलिस व SST-2 की संयुक्त टीम द्वारा ₹49,00,000/- की नगदी चेकिंग के दौरान सीज:- पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन* एवं *क्षेत्राधिकारी बड़कोट * के पर्यवेक्षण में *लोकसभा चुनाव 2019 के शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता से सम्पादन* […]

You May Like