इंटर कॉलेज का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का ज्ञान ज्योति स्कूल धिवरा में समापन

Pahado Ki Goonj

 मदन पैन्यूली  पुरोला उत्तरकाशी।राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ज्ञान ज्योति स्कूल धिवरा में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ ।
शिविर में छात्रों ने मद्यपान निषेध, धुम्रपान, स्वच्छता, जन जागरुकता, मतदान करने की शपथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, तमाम मुद्दों पर ग्राम उपला धिवरा, निचला धिवरा, सुनाली ,घुंडाड़ा, तेगड़ा इत्यादि गांव में अभियान चलाया और समापन के अवसर पर सभी अभिभावकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मोल्टाड़ी डॉ बालेश्वर सिँह, प्रधानाचार्य ज्ञान ज्योति स्कूल धिवरा के लोकेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तरकाशी के सोबेन्द्र सिंह , शिक्षाविद समाजसेवी चन्द्र भूषण बिजल्वाण , कार्यक्रम अधिकारी अमर लाल बत्रा, कार्यक्रम सहायक राजेंद्र लाल आर्य, लोक गायक अनिल बैसारी , लोक गायिका राजुली बत्रा, एस एम सी अध्यक्ष यशवीर पंवार ,पी टी ए अध्यक्ष दशरथ पंवार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Next Post

बिजली के दरों में 2.79 फीसद की वृद्धि हुई है।

देहरादून। नए वित्तीय वर्ष 2019-20 में एक अप्रैल से नए नियम लागू हो गए हैं। नए नियमों के असर की बात करें तो कहीं लोगों को राहत मिली है, तो कुछ मामलों में जेब पर बोझ भी बढ़ गया है। हालांकि, पहले फायदे की बात करते हैं। नए नियमों का […]

You May Like