जिला निर्वाचन के लिए चलाये जा रहे दून वोटर एक्सप्रेस अभियान के तहत् अलग अलग जगह 5 रथों से वोट देने के लिए जागरूक किया जारहा है

Pahado Ki Goonj

देहरादून, 01 अप्रैल 2019, लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2019 मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन कार्यलय द्वारा चलाये जा रहे दून वोटर एक्सप्रेस अभियान के तहत् अभियान में 5 रथों के माध्यम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले को 5 क्षेत्रों में बाटां गया है। जिसमे पांचो टीमो द्वारा जिले के अनेको स्थानो पर जागरूकता कार्यकम किया जा रहा है। पहली टीम द्वारा षिंिकेश क्षेत्र में आज दून वोटर एक्सप्रेस द्वारा इन्दरा नगर, चन्द्रेश्वर नगर, काली की ढाल में लोगों को जागरूक किया गया साथ ही पी जी कालेज ंषिंिकेश में हस्ताक्षर अभियान कर छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया । डोईवाला पी जी कालेज में छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी ।

दूसरी टीम द्वारा कालसी क्षेत्र में कालसी गेट, यमुना पुल, पुलिस चैकी कालसी में स्थानीय लोगों केा जागरूक किया गया साथ ही हरिपुर और रामपुर के अलग अलग स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया गया । डीबीएस कालेज के छात्र छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। तीसरी टीम द्वारा केदारपुरम, मोथरोवाला, कुक्कुवाला, दुधली के आस पास के क्षेत्र में महिलाओ पुरूष एवं युवाओ केा जागरूक किया गया । साथ ही गिरिश बद्री चैक, ब्राहम्ण वाला एवं कारगी चैक के निकट के स्थानो पर रथ द्वारा सैकडो लोगो को मतदान का संकल्प दिलाया गया। चैथी टीम द्वारा सुभाष नगर, क्लेम्नटाउन, बुद्वा टेंपल, टन्नल रोड अनेको लोगो को मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। वही ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय मे लगभग हजारो छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिला कर जगरूक किया गया। पांचवी टीम द्वारा मसूरी क्षेत्र के लिबरा चैक, कम्पनी गार्डन, बुद्वा टेम्पल, माल रोड, झूला घर, कुलरी बजार जैसे विभिन्न स्थानो पर मतदान करने हेतू मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही यूथ हास्टल एवं मसूरी झील मे युवावों को विशेष कर जागरूक किया गया।

Next Post

जम्मू कश्मीर से मृतक जवान चन्द्र मणि का पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर से मृतक जवान चन्द्र मणि का पार्थिव शरीर को सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई । मदन पैन्यूली बडकोट/ जम्मू कश्मीर में मृतक भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवान की ख़ुद राइफ़ल को सफाई करते समय अचानक गोली लगने से मृत्यु हो गई । रंवाई घाटी का […]

You May Like