नगर पालिका को मिलना चाहिए भवनों का नक्शे पास का अधिकार

Pahado Ki Goonj

नगर पालिका को मिलना चाहिए भवनों का नक्शे पास का अधिकार

बड़कोट।(मदन पैन्यूली)-नगरपालिका के अंतर्गत भवनों के नक्शे पास कराने के लिए लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। लोगों की इस समस्या को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत व सभी सभासदों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में भवन नक्शा पास कराने का ​अधिकार जिला स्तरीय प्राधिकरण से हटाकर पूर्व की भांति नगर पालिका को दिए जाने की मांग की है। पालिका अध्यक्ष श्रीमती रावत ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत भवनों के नक्शे पास करने का अधिकार पूर्व में नगर पालिका के पास था। लेकिन अब सरकार ने नक्शा पास करने का अधिकार नगर पालिका से छीन कर एक जिला स्तरीय प्राधिकरण को दिया है। प्राधिकरण को नक्शा पास करने का अधिकार दिए जाने से लोगों को भारी भरकम धनराशि देनी पड़ रही है। साथ ही प्राधिकरण के कई चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं। इससे क्षेत्र के गरीब लोगों को अपने मकान का नक्शा बनाने के लिए भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साथ ही समय की भी बर्बादी हो रही है।नक्शा पास करने को लेकर बनाए गए प्राधिकरण का स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। साथ ही पूर्व की भांति नक्शा पास करने का अधिकार नगर पालिका को दिए जाने की मांग उठा रहे हैं। मांग की है कि भवन नक्शा पास कराने के लिए बने जिला स्तरीय प्राधिकरण को शीघ्र हटाया जाए तथा नगर पालिका को नक्शा पास करने का अधिकार दिया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को नक्शा पास कराने में आसानी हो सके तथा आर्थिक व मानसिक नुकसान से भी बचा जा सके। चेतावनी दी गई कि यदि प्राधिकरण को नहीं हटाया गया तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में पालिकाध्यक्ष अनुपमा रावत, सभासद मौजूद थे ।

Next Post

मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जे आई सी ए की बैठक सम्पन्न हुई

देहरादून:सचिवालय सभागार में गुरूवार को मुख्य सचिव  उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में Japan International Cooperation Agency (JICA) द्वारा पोषित तकनीकी सहयोग परियोजना ( Technical Support Project) की संयुक्त समन्वय समिति ( Joint Coordination Committee ) की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि […]

You May Like