गिवाइसरोत में केसलिन भूमि पर अवैध निर्माण जोरो पर

Pahado Ki Goonj

 कोटद्वार:कोटद्वार में खोह नदी के किनारे पड़ी केसलिन भूमि जो कि गिवैस्रोत में आती है में बाहरी लोगों द्वारा अवेध निर्माण किया जा रहा है इन लोगो के पास ना तो बैनामा है ओर ना ही किसी प्रकार का स्वीकृत मानचित्र । नगर निगम व तहसील प्रसासन तो अवेध निर्माण व सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जे को लेकर कुम्बकर्णीय नींद सोया हुआ है सूत्रों की माने तो गिविस्रोत में अतिक्रमण कारी बाहरी मूल के है नेपाली , बँग्लादेसी , व आपराधिक प्रवर्ति के लोगो के लिए यह जगह सुरक्षित ठिकाने से कम नही है कोटद्वार पुलिस इन बाहरी लोगों की जांज करे। की आखिर ये कोंन लोग है ताकि कोटद्वार की शांत फिज़ाओ को युही शांत रखा जा सके।

Next Post

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से हर्षमणि व्यास व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की

देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को सचिवालय में विंटर गेम एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के प्रतिनिधमंडल ने मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष  हर्षमणि व्यास ने बताया कि उत्तराखण्ड की 11 सदस्य टीम ने मनाली, हिमाचल प्रदेश में आयोजित नेशनल स्कीइंग एंड स्नोबोर्डिंग चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया एवं 2 कांस्य […]

You May Like