मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आरोग्य मेले का शुभारम्भ करेंगे

Pahado Ki Goonj
देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शुक्रवार को हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान में आयोजित किये जा रहे आरोग्य मेले का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश के आयुष एवं आयुष चिकित्सा मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।  दिनांक 08 फरवरी से 10 फरवरी, 2019 तक आयोजित होने वाला यह मेला आयुष मंत्रालय भारत सरकार, आयुष विभाग उत्तराखण्ड तथा सीआईआई के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 
यह जानकारी देते हुए निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखण्ड प्रो. अरूण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस आरोग्य मेले में नाड़ी परीक्षण एवं दन्त निष्कासन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें गुजरात एवं महाराष्ट्र से मुख्य रूप से आये विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक चिकित्सकों एवं आयुर्वेद काॅलेजों के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक के मुख्य विषयों पर जनसाधारण हेतु व्याख्यान दिया जायेगा।
Next Post

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम चलाया

देहरादून :आगामी लोक सभा चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर  लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकें। इस उदेश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी  सौजन्या के मार्गदर्शन में व्यापक स्तर पर स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत स्लोगन, बेनर, मतदाता जागरूकता हेतु शपथ, क्विज, नुक्कड़ […]

You May Like