उत्तराखंड में मौसम के मिजाज अभी नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे है

Pahado Ki Goonj

देहरादून।उत्तराखंड में मौसम के मिजाज अभी नरम पड़ते नहीं दिखाई दे रहे है। मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी से प्रदेश में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। विशेषकर छह और सात फरवरी को गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में 2000 मीटर की ऊंचाई तक भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। विभाग ने जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि इस दौरान लोग ऊंचाई वाले इलाकों की यात्रा से बचें। राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेस) सक्रिय होने के कारण फिलहाल मौसम के तेवर बरकरार रहेंगे। उन्होंने बताया कि पांच फरवरी को ज्यादातर इलाकों में बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है, लेकिन छह और सात फरवरी को मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी और बारिश होने की सम्भावना है ।

Next Post

बारह घंटे में पुलिस के कार्यप्रणाली से पकड़ा अपराधी

उत्तरकाशी-दिनांक- 01/02/2019 की रात्रि मे समय करीब 10:40 बजे सोभेन्द्र सिंह राणा पुत्र स्व0 श्री अतर सिंह राणा नि0- सपेटा, थाना पुरोला हॉल निकट बाल विद्या मन्दिर नौगांव बड़कोट रोड़ थाना पुरोला- उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने मकान मे किराये पर रहने वाले दो किरादारों जो कि अपने निजी […]