गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Pahado Ki Goonj

देहरादून:

इस धरा से उस अंबर तक भारत की जयकार करो,

उठो हिन्द के सिंह शावकों गांडीव की टंकार करो…!!

जो भारत माँ को गाली दे उन दुष्टों का संहार करो,

स्वाभिमान से जीना है हिंदुत्व की जय जयकार करो…..!!

70 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं??

आप सभी मित्रों को ,समस्त देशवासियों को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,आज के ही दिन 1950 में हमारे देश में हमारे संविधान निर्माताओं द्वारा विश्व के सबसे बड़े लिखित संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार करके लागू किया गया था,आज का दिन बहुत ही शुभ और गौरवशाली दिन है,मैं सविंधान निर्माण समिति के सभी विद्धान महापुरुषों को शत शत नमन करता हूँ,जिनकी दूरदर्शिता से हमें संविधान मिला,मैं भारतीय गणराज्य के सभी नागरिकों और विशेषकर युवा वर्ग को बहुत बहुत बधाई देता हूँ,साथ ही विनम्र विनती करता हूँ कि आप देश के लोकतान्त्रिक मूल्यों का सम्मान जरूर करें,मैं सरकार से भी विनम्र विनती करता हूँ कि आप बिना किसी राग द्वेष के सबको आगे बढ़ने के समान अवसर दें,देश में या देश के विभिन्न राज्यो में संवैधानिक संकटो को उबरने से रोकने में पूर्ण सहयोग दे।देश की गरीबी,अशिक्षा,आतंकवाद,नक्सलवाद,उग्रवाद,माओवाद से लड़ने के लिए युवाओं को विशेषतौर से शामिल करें,और बेरोजगारी को दूर करने के भरसक प्रयास करें।हमारे देश के सभी नागरिकों के पास अपना घर हो उन्हें बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राप्त हो ऐसी मैं कामना करता हूँ ,हर जाति, सम्प्रदाय के लोग खुश हो और मेरे देश की अखण्डता में एकता सदैव बरकरार रहे,सबका साथ सबका विकास के साथ देश आगे बढ़े, संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति हो,देश में खुशहाली हो,सभी के चेहरे पर मुस्कराहट हो,राष्ट्र की सम्पति की सभी सुरक्षा करें,विभिन्न संस्कृति,बोली,भाषा,खान,पान को अपने में समेटे हुए मेरे भारतीय गणराज्य में खुशहाली आये सभी नागरिक खुश रहे,भारतीय सीमा के प्रहरी सिपाहियों और देश के अंदर हर वक्त जन सेवा के लिए कार्य करने वाले सुरक्षाबलों को नमन,सभी देश के नैतिक मूल्यों का सम्मान करें,संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों के प्रति सभी सजग रहें, नैतिक कर्तव्यों का सभी देशवासी पालन करें, देश चहुमुखी प्रगति करें,इन्ही मंगल कामनाओं के साथ पुनः आप सभी को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द, जय भारत
भारतमाता की जय।जय उत्तराखंड

भकामनाओ के साथ

जय भारत जय उत्तराखंड

Next Post

उत्तराखंड से बछेंद्रीपाल को पद्मभूषण, प्रीतम भरतवांण और अनूप शाह को पद्मश्री

उत्तराखंड से बछेंद्रीपाल को पद्मभूषण, प्रीतम भरतवांण और अनूप शाह को पद्मश्री देहरादून / भारत सरकार देशभर की कई विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा. इसी क्रम में उत्तराखंड के भी तीन होनहारों को सम्मानित किया जाएगा. गढ़वाली लोक गायक प्रीतम भरतवांण और […]

You May Like