बनकुडाली में श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में अमृत पान की वर्षा

Pahado Ki Goonj

भदूरा पट्टी के सौड़ वनकुण्डाली में आयोजित स्व द्रवेश्वर प्रसाद रतूड़ी जी की पुण्य स्मृति,श्राद के उपलक्ष्य में ,श्रीमद भागवत कथा में,सुप्रसिद्ध कथावक्ता  प्रवीण पैन्यूली  के मुखारबिन्दु से कथामृत का श्रवण करने का सुअवसर मिला,कथा के आजोज़क रामचन्द्र रतूड़ी , विनोद रतूड़ी  लाखीराम रतूड़ी , जयप्रकाश रतूड़ी ,मेरे मार्गदर्शक वरिष्ठ पत्रकार  मुकेश रतूड़ी  सहित उनके समस्त परिजनों और रतूड़ी परिवार को हार्दिक बधाई,आप पर सदैव ईश्वरीय कृपा एवं पितृ कृपा बनी रहे,कथावक्ता मेरे मार्गदर्शक  प्रवीण पैन्यूली चाचा जी,मेरे मार्गदर्शक मण्डपाचार्य मेरे बड़े भाई  विमल किशोर पैन्यूली  को भी हार्दिक बधाई।समस्त विद्धवान विप्रमण्डली का आभार।आज सौड़ वनकुण्डली के विद्धान लोगों सहित क्षेत्र के विभिन्न गॉवों के बुद्धजीवियों का सानिध्य मिला।

हम सभी पर नारायण कृपा बनी रहे।
(मण्डप की फोटो साभार प्रवीण व्यास जी,असल में हमारे गॉव में अशौच होने के कारण हम मण्डप पर नही जा सके।)
जय श्री राधे।
चन्द्रशेखर पैन्यूली।

Next Post

95 साल कि उम्र में वृक्षमित्र विशेश्वर दत्त सकलानी का निधन

दुनियां में उनसे ज्यादा पेड़ किसी ने नहीं लगाये ——————————– 95 साल कि उम्र में वृक्षमित्र विशेश्वर दत्त सकलानी का निधन टिहरी, जीवित ही किंवदन्ती बन चुके 1924 में जन्में 95 वर्षाय पर्यावरण के महान सेनानी वृक्षमित्र विशेश्वर दत्त सकलानी अब नहीं रहे। पुजारगांव के प्रतिष्ठित सकलानी परिवार के कृपारामजी […]

You May Like