उत्तराखण्ड के वरिष्ठनागरिकों को चार धाम

Pahado Ki Goonj

देहरादून, , जिला पर्यटन अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, देहरादून द्वारा शासन के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नागरिकों जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो, को श्री गंगोत्री धाम, श्री बद्रीनाथ धाम व रीठा साहिब की दीन दयाल मातृ तीर्थाटन योजनाके तहत् निःशुल्क यात्रा के प्राविधान को विस्तारित कर अन्य स्थलों को भी इस योजना में शामिल किया गया है, अब उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा उपरोक्त स्थलों के अलावा कलियर शरीफ (हरिद्वार) ताडकेश्वर (पौड़ी), कालीमठ (रूद्रप्रयाग), जागेश्वर (अल्मोड़ा), बैजनाथ (बागेश्वर), गैराड़ गोलू (बागेश्वर), गंगोली हाट (पिथौरागढ), महासू देवता मंदिर हनोल (देहरादून), कालिंका (पौड़ी गढवाल) ज्वाल्पा देवी (पौड़ी गढवाल), आदि धार्मिक स्थलों को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त किसी स्थल की यात्रा हेतु उत्तराखण्ड सरकार, पर्यटन विभाग की ओर से परिवहन व आवास, भोजन की निःशुल्क व्यवस्थाएं इच्छुक व्यक्ति जिला पर्यटन कार्यालय देहरादून के अलावा पर्यटक कार्यालय ऋषिकेश व मसूरी में आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
–0– जिला सूचना अधिकारी देहरादून

Next Post

देश की 27 खबर नामा एक साथ

मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान शासक,अद्वितीय योद्धा,राष्ट्रगौरव, महापराक्रमी वीर योद्धा,महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि (19जनवरी 1597)पर शत शत नमन। यूपी:- संभल में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पत्नी समेत 3 लोगों की हत्या, गला काटकर तीनों को उतारा मौत के घाट, […]

You May Like