स्वस्थ्य भारत यात्रा के अंतर्गत एफएसएसएआई की ओर से साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया

Pahado Ki Goonj

स्वस्थ्य भारत यात्रा के अंतर्गत एफएसएसएआई की ओर से साईकिल यात्रा का आयोजन किया गया

सेलाकुंई से पवेलियन ग्राउड पहुंचे साईकिल सवार

देहरादून 11 जनवरी, 2019। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) नई दिल्ली की ओर से जनता को समर्पित साइकिल यात्रा स्वस्थ एवं संतुलित भोजन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह जागरूकता अभियान 27 अक्टूबर से छः ट्रैक अगरतला, करांची, पाण्डूचेरी, त्रिवेन्द्रम, पणजी व लेह से शुरू हुई है। लेह से होते हुए साईकिल यात्रा ने चंडीगढ़ व हिमांचल से होते हुए, उत्तराखण्ड में प्रवेश किया।

उत्तराखण्ड में यह साईकिल यात्रा 9 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रस्तावित है। स्वस्थ्य भारत यात्रा के अंतर्गत उत्तराखण्ड वासियों को स्वस्थ्य रहने के संदेश देते हुए 35 साईकिल सवार जिसमें वॉलिन्टीयर, एनसीसी कैडे्स, पीआरएसआई, पुलिस प्रशासन, खाद्य विभाग ने सेलाकुंई से साईकिल यात्रा शुरू करते हुए पहला पड़ाव झाझरा में किया, दूसरा पड़ाव आईएमए ब्लड बैंक व तीसरा पड़ाव पवेलियन ग्राउड देहरादून में किया गया। पवेलियन ग्राउड़ पहुंचने पर वॉलिन्टीयर व एनसीसी कैडे्स को प्रमाण पत्र व मौमेंटो दिया गया।

स्वस्थ्य भारत यात्रा के अंतर्गत 12 जनवरी को पवेलियन ग्राउड़ से सुबह 8ः30 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो गांधी पार्क, घंटाघर, एमकेपी चौक से होते हुए पवेलियन ग्राउड में ही संपन्न होगी। इसके बाद पवेलियन ग्राउड में स्वस्थ्य खाओ, सुरक्षित व दृढ़ रहो इंडिया, इट राईट इंडिया थीम पर मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, एफएसएसएआई देहरादून द्वारा लोगों को खान-पान संबंधी जागरूकता, उपभोक्ताओं को शिक्षित व जागरूक करने का कार्यक्रम भी मेले में आयोजित किया जायेगा। 13 जनवरी को यह साईकिल यात्रा ऋषिकेश के लिए रवाना हो जायेगी।

स्वस्थ्य भारत यात्रा के अंतर्गत साईकिल यात्रा में एफएसएसएआई की ओर से जीसी कण्डवाल, राजेन्द्र सिंह रावत, रमेश जोशी, पीआरएसआई अध्यक्ष विमल डबराल, हेम प्रकाश, विकास कुमार, एफएसएसएआई भारत सरकार अभिषेक लाल, यूजीवीएनएल के राकेश चौहान आदि ने प्रतिभाग किया।

Next Post

समाचार सार

1- मसूरी ब्रेकिंग न्यूज मसूरी धनोल्टी रोड पर तंबू धार के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी सूत्रों के अनुसार कार में सवार 4 लोगों में से 3 की मौत एक गंभीर रूप से घायल मसूरी पुलिस 108 एंबुलेंस और फायर सर्विस मौके के लिए रवाना 2- देहरादून […]