उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति के बैनर तले पांच दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हुआ

Pahado Ki Goonj

ऋषिकेश:उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति के बैनर तले पांच दिवसीय कार्यक्रम आज दि0-06-012018 को संपन्न हुआ! कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग.देने के लिये-
मुख्य अतिथि गण--मोहन सिंह रावत गाँव वासी!
अनिता ममगाँई महापौर नगर निगम ऋषिकेश
,  सुवोध उनियाल वर्तमान विधायक एवं राज्य मंत्री 
,  प्रेम चन्द अग्रवाल विधान सभा अध्यक्ष,
 पुष्कर सिंह धामी विधायक खटीमा,
 मंत्री प्रसाद नैथानी पूर्व शिक्षा मंत्री उत्तराखंड,
 विद्या दत्त रतूडी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी,
रोशन रतूडी अध्यक्ष(नगर पालिका मुनि की रेती)
, वचन पोखरियाल (समाज सेवी), व्राह्मानंद भट्ट संस्थापक जन कल्याण ट्रस्ट!, दिनेश व्यास(समाज सेवी), श्री योगेश राणा(समाज सेवी),
ई0 हर्षमणि व्यास (अध्यक्ष धाध संस्था) एवं पूर्व प्रवन्धक (ओ0 एन0 जी0 सी0), राजेश्वर पैन्युली(सी0ए0) एवं समाज सेवी,
परमानंद जी महाराज (मधुवन आश्रम ऋषिकेश)
, माधव अग्रवाल जी ऋषिकेश!
नेहा ट्रेडर्स (ऋषिकेश),श्रीमती कुसुम जोशी पूर्व प्रधान,डा0श्री सुनील थपलियाल!
समस्त समिति सदस्य एवं
पाँडव नृत्य और समकालीन पाँडवी लोक नाट्य मे सम्मिलित कलाकार,समस्त जनता जनार्दन/जनमानस मातायें,बहिने सबका बहुत बहुत धन्यवाद!
आशा है कि हम सभी अपनी लोक संस्कृति को संरक्षित सम्वर्धित करेंगे! साथ ही अपने घरों मे अपनी मातृ- भाषा का प्रयोग करेंगे! इस प्रकार से हम अपनी आगामी पीढी को अपनी संस्कृति को हस्तान्तरित करने मे पूर्ण रूप से सफल हो सकेंगे!
यह विचार आशाराम व्यास
अध्यक्ष
उत्तराखंड लोक संस्कृति संरक्षण समिति ने किए
साथ ही विशालमणि पैन्यूली ने कहा कि  प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग कर्ता सभी भाई/बहिनो जिनका कि विस्तारता के कारण नाम दिया जाना संभव नहीं होगा का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं इस अबसर पर आचार्य-सन्तोष व्यास,भगवान सिंह रांगड़,एस0 के0 नौतटियाल,भगवती प्रसाद रतूडी आदि मौजूद रहे।

Next Post

खतौनी की नकल के लिए 20 दिनों से तहसील में कागज ही नही , कास्तकार परेशान

खतौनी की नकल के लिए 20 दिनों से तहसील में कागज ही नही , कास्तकार परेशान बड़कोट । (मदन पैन्यूली) जनपद की सबसे बड़ी तहसील मंे इन दिनों कागज की कमी के चलते आम कास्तकारों को 20 दिनों से खाता खतौनी की नकल नही मिल पा रही है , सीमान्त […]

You May Like