सिद्धपीठ श्री कोटेश्वर क्रिकेट टुर्नामेन्ट के आयोजन कर्ताओ को हार्दिक शुभकामनाए व बधाई

Pahado Ki Goonj

सिद्धपीठ श्री कोटेश्वर क्रिकेट टुर्नामेन्ट के आयोजन कर्ताओ को मेरी ओर से व राष्ट्रवादी युवावाहिनी उत्तराखंड की ओर से हार्दिक शुभकामनाए व बधाई शेखर जी हम इस टुर्नामेन्ट के कभी मुख्य बल्लेबाज हुआ करते थे आदरणीय बडे भाई जी ओमप्रकाश पैन्यूली जी हमारे कप्तान हुआ करते थे, जगदम्बा प्रसाद पैन्यूली जी हमारे बिकेट कीपर, होते थे, मोहन सजवान जी, फार्मेसिष्ट उनियाल जी, महेश प्रसाद ब्यास जी, मदन चौहान जी, भागवत सिह रावत जी, इन सभी मे मै सबसे छोटा था, व अपने कप्तान का भरोसे मन्द बल्लेबाज भी था उत्तरकाशी मे भी जब भदूरा कोटेश्वर क्रिकेट समीति ने रम लीला मैदान पर खेला था तो बिश्वनाथ क्लब उत्तरकाशी के 130 रनो के जबाब मे हमारे 10 रन पर 3बिकेट हो चुके थे हमारे कप्तान व मेरे आदर्श रहे राजनीति हो या खेल के मैदान मे मुझे अपने ऊपर वरीयता देकर बैटिग करने के लिए भेजा जबकि अन्य खिलाडियो ने बिरोध किया कि हकीमूद्दीन की इन स्विगर का अच्छे खासे सामना नही कर पा रहे है ये क्या कर पायेगा इस लिए या तो कान्डा के धनपाल को भेजो या खुद जाओ लेकिन भाई साब बहुत जिद्दी थे व समझते भी थे कि असफल रहा तो सुनना मुझे ही पडेगा व गाज भी मेरे ऊपर ही गिरेगी लेकिन शेखर जी ओ पारी कभी जीवन मे नही भूलूगा 2ओबर तक मै एक भी रन नही बना पाया मै इतना प्रेशर मे था लेकिन फिर तीसरे ओबर मे जैसे ही जय भगवान पवार आया उसकी 3गेन्दो मे लगातार 3चौक्के मारकर मेरा आत्म बिश्वास बढ गया फिर तो शेखर जी 75 रन नाट आऊट टीम को जिताकर अन्तिम ओबर करने हकीमूद्दीन आया था व स्टाइक कान्डा धनपाल के पास थी जीतने के लिए 6 रन चाहिए थे पहली बाल पर रन नही मिला दूसरी पर धनपाल सीधे भाग गया बाई के रूप मे एक रन मिला सारे खिलाडी 30 गज के घेरे के अन्दर आ ग्ए उन्होने मुझे घेर लिया तीसरी गेन्द मैने थर्ड मैन के ऊपर से श्रीकान्त वाला शाट खेला व गेन्द बान्ड्री से बाहर चली ग्ई भाई साब घबराहट मे बाथरूम मे चले ग्ए चौथी पर रन नही बना धनपाल मेरे ऊपर चिढ गया पान्चवी गेन्द मैने गली के बीच से जैसे ही निकाली मै तब पहुन्चा पम्पिग क्रीज पर जब मेरे कप्तान मुझे उठाने के लिए क्रीज पर पहुन्च ग्ए उस दिन भाई साब ने मुझे पूरे फिल्ड मे कन्धे पर नचाया।
साभार साहब सिंह राणा
पूर्व प्रबंधक इ का कोटाल गॉव
(भदूरा क्रिकेट के अतीत पर साहब सिंह राणा जी की यादें)

Next Post

गोलाणी की टीम ने जीता कोटेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच विजेता टीम को मिलेगी शानदा बाईक और ट्रॉफी

गोलाणी की टीम ने जीता कोटेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच विजेता टीम को मिलेगी शानदा बाईक और ट्रॉफी लंबगांव (टिहरी)। श्री कोटेश्वर क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का रविवार को शुभारंभ हो गया। टूर्नामेंट में प्रतानगर ब्लॉक के विभिन्न हिस्सों आई 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता टीम को बाईक […]

You May Like