पुरोला में जनता दरबार का आयोजन किया गया है

Pahado Ki Goonj

पुरोला/ (मदन पैन्यूली)राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उच्च शिक्षा व जिला प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में तहसील परिसर पुरोला में बहुउद्देषीय शिविर व जनता दरवार आयोजित किया गया। 

सरकार जनता के द्वार व सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा मंत्री डा. रावत ने तहसील परिसर में आमजन की समस्याएं सुनीं। जनता दरवार में कुल 199 समस्याएं एवं शिकायतें दर्ज हुयी जिसमें अधिकांष समस्याओं व शिकायतों का जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारित की गई। शिविर में अधिकांश शिकायत व समस्याएं बिजली, सड़क, कृशि, पेयजल, सिंचाई,पेंषन,खाद्यान्न आदि को लेकर रही। दनदास निवासी फतेह पर्वत ने घरेलू गैस आपूर्ति की असुविधा व देव सिंह कंडयालगांव ने राषन कार्ड नहीं बनने पर अपनी समस्याएं रखी। जिस पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने गैस आपूर्ति को सूचारू रखने व राषन कार्ड बनाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए। जखोल ग्राम प्रधान सूरज ने बिजली, पेयजल, आपूर्ति को लेकर गांव की समस्याएं रखी। जिस पर सहकारिता राज्य मंत्री रावत ने  एक माह के भीतर मामले को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. रावत ने जनता को संबोधित करते हुए भरोसा दिया कि जिस गांव में बिजली नही हैं उन गांवों में 90 दिन के भीतर बिजली पंहुचायी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन दिए जा रहें है अब तक राज्य में 2 लाख 76 हजार परिवार को उज्जवला गैस कनेक्शन मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि उज्जवला गैस कनेक्षन भारत सरकार के द्वारा दिए जा रहें हैं यदि किसी कारण वंष कोई परिवार गैस संयोजन से वंचित रह जाते है तो राज्य सरकार वंचित व गरीब परिवार को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देगी। 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में करीब 23 लाख 50 हजार परिवार को अटल आयुश्मान योजना से जोड़ा गया हैं। प्रदेश भर में 223 सरकारी अस्पताल व 170 गैर सरकारी अस्पतालों में योजनान्तर्गत पांच लाख तक का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जो अपने नागरिकों को निःषुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं दे रही हैं। उन्होंने जनता की मांग के अनुरूप आष्वसन दिया कि षीघ्र खाद्यान्न की सब्सिडी को खत्म कर सरकारी गल्ला विक्रेताओं को पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब परिवार आवासविहीन नहीं रहेगा प्रत्येक आवासविहीन परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादित किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में अध्यापकों की कमी को देखते हुए संविदा, आउटसोर्स पर अध्यापकों को रखने के लिए मा.उच्च न्यायालय से अनुमति मिल गई हैं। षीघ्र ही अध्यापकों की कमी को दूर किए जाने का भरोसा दिया।

उच्च षिक्षा मंत्री डा. रावत ने पुरोला क्षेत्र के लिए घोशणा करते हुए कहा कि नवोदय विद्यालय दूनागिरि सम्पर्क मार्ग को षीर्घ जिला योजना से बनाया जाएगा। बीएल जुवांठा महाविद्यालय में वर्श 2019 से पीजी कक्षाएं षुरू करने की घोशणा। पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अल्ट्रासाउंड मषीन देने की घोशणा। उन्होंने क्षेत्र की मांग को देखते हुए नगर पंचायत पुरोला में बहुउद्देषीय भवन निर्माण का भरोसा भी दिया। 

बहुउद्देषीय षिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल स्थापित कर किसानों, वागवानों व आम जन को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। षिविर में कृशि विभाग के द्वारा 46 किसानों को कृशि यंत्र वितरीत किए व योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग के द्वारा 101 वागवानों  तथा पशुपालन विभाग के द्वारा 26 लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आवष्यक दवाईयां मुहैया करवायी। मत्स्य विभाग 56, जिला सेवायोजन ने 53, लोगों को विभागीय योजना की जानकारी दी। उरेड़ा ने 225 लोगों को विद्युत बल्ब वितरीत किए तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में राजस्व विभाग ने 21 आय प्रमाण पत्र एवं ग्राम्य व पंचायत राज विभाग ने 43 परिवार रजिस्टर की नकल 2 जन्म प्रमाण पत्र व एक मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए। पर्यटन विभाग के द्वारा होम स्टे व वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी 45 लोगों को दी। समाज कल्याण विभाग के द्वारा 27 फार्म विभिन्न पेंषन संबंधी वितरीत किए गए। जिसमें से 12 पात्र लाभार्थियों के द्वारा दस्तावेज संकलित कर पेंषन स्वीकृति हेतु अपना आवेदन जमा करवाएं।

इससे पूर्व मा. राज्यमंत्री डा. रावत ने कालका कृशक समूह गुंगाड़ा गांव को कृशि यंत्र पावर वीडर, जल पंप,स्प्रे मषीन व उज्जवला गैस योजना से लाभान्वित महिलाओं को निःषुल्क गैस वितरण किए। 

शिविर में क्षेत्रीय विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक मालचंद, जिलाध्यक्ष भाजपा श्याम डोभाल, नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, ब्लॉक प्रमुख षारदा राणा, सांसद प्रतिनिधि सतेन्द्र राणा, ने भी जनता को संबोधित किया। 

इस दौरान राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष धान सिंह रावत, जिलाधिकारी डा. आषीश चौहान, पुलिस अधीक्षक ददनपाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रषान्त आर्य, उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा,सीएमओ डा. विनोद नौटियाल, सीवीओ डा. प्रलंयकरनाथ, सहायक निदेशक मत्स्य प्रमोद शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी गोपाल सिंह मटूड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, नारायण सिंह चौहान,डा़ राजेन्द्र सिंह राणा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश खत्री, महामंत्री भाजपा संदीप राणा, विनोद असवाल, कृपाल सिंह राणा, बचन सिंह पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा पवन नौटियाल सहित सैकड़ों जनता मौजूद थी। 
 पुरोला में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा सहकारिता एवं प्रभारी मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत को ज्ञापन  मातृशक्ति ने दिया । 

अब देखना है कि मातृ शक्ति की पीड़ा को दूर करने के लिए मंत्री डॉ रावत सरकार से क्या निर्णय करायेंगे।

Next Post

देहरादून वन तस्करों द्वारा काटकर ठिकाने लगा दिए गए दर्जनों प्रतिबंधित पेड़

देहरादून में वन तस्करों द्वारा काटकर ठिकाने लगा दिए गए दर्जनों प्रतिबंधित पेड़ देहरादून:पछुवादून में चोहड़पुर रेंज ग्राम पंचायत भगवानपुर जूलों में सारना नदी के किनारे *बलूनी स्कूल* से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ग्राम समाज की भूमि से वन तस्करों द्वारा प्रतिबंधित प्रजाति के खैर के दर्जनों पेड़ […]

You May Like