मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेश एंव देश वासियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की दी शुभकामनायें

Pahado Ki Goonj

त्रिवेंद्र सिंह ने प्रदेश एंव देश वासियों को राष्ट्रीमुख्यमंत्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की दी शुभकामनायें

 

चन्द्रशेखर पैन्यूली देहरादून: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसम्बर  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश एंव देश वासियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की  शुभकामनायें   दी है  उन्होंने कहा कि ऊर्जा के स्रोतों का संरक्षण करने की तरफ सदैव गम्भीरता से विचार करें, ऊर्जा संरक्षण कर हम आने वाले कल के लिए या भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक तोहफा रखें,वैकल्पिक ऊर्जा के स्रोतों को विकसित किया जाये,साथ ही ऊर्जा के सबसे बड़े स्रोत्र भगवान सूर्य नारायण जी से प्रार्थना करें कि हे प्रभु हमे सदैव ऊर्जावान बनाये रखें हमारी ऊर्जा को अपने अक्षय आशीर्वाद से ऊर्जावान बनाये रखे,साथ ही जल देवता,वायु देव से भी प्रार्थना आप सदैव हम सभी को अपनी कृपा से अभिभूत करते रहें ताकि हम आपकी कृपा से ऊर्जावान बने रहे,सभी मित्रों से अनुरोध ऊर्जा के किसी भी स्रोत का अनावश्यक दोहन न करें, भविष्य के लिए भी सोचें, वैकल्पिक ऊर्जा को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर एक नयी पहल की शुरुवात हो,हम यदि ऊर्जा संरक्षण करेंगे तो आने वाला समय ऊर्जावान रहेगा,ईश्वर की कृपा से हम सभी के जीवन में ऊर्जा बनी रहें, भगवान अपने आशीर्वाद से हम सभी को ऊर्जावान बनाये,ऊर्जा के स्त्रोतों में बढ़ोतरी हो ऐसी कामना के साथ सभी प्रदेश, देशवासियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस  की शुभकामनायें।

Next Post

उत्तराखण्ड राज्य में मोटर वाहन कर की दरों को संशोधित किया गया है 

देहरादून:उत्तराखण्ड राज्य में समस्त मोटर वाहनों पर मोटर वाहन कर को अधिक तर्कसंगत बनाने, कर प्रणाली को अधिक सरल करने, राज्य के राजस्व में वृद्धि करने एवं परिवहन व्यवसायियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में मोटर वाहन कर की दरों को निम्नानुसार संशोधित किया गया है।  उक्त […]

You May Like