घर – घर नाली , घर – घर गैस जिसकी लाठी , उसकी भैंस

Pahado Ki Goonj

घर – घर नाली , घर – घर गैस ।
जिसकी लाठी , उसकी भैंस ।।

बनेगा पकौड़ा , बनेगी चाय ।
स्कूल कालेज , भाड़ में जाए ।।

आम आदमी से , मन की बात ।
उद्योगपतियों से , धन की बात ।।

घर – घर सेप्टिक , बांटा जाए ।
भर पेट खाना , कोई न खाए ।।

खुद का वेतन , खूब बढ़ाए ।
कर्मचारी मांगें तो , आंख दिखाए।।

जारी रखेंगे, अपनी पेन्शन।
हम मांगे तो, होती टेन्शन।।      

वाह रे शासन , तेरा खेल ।
न्याय मांगें तो , हो गई जेल ।।-    साभार

Next Post

गैरसैंण के सम्बंध में  उत्तराखंड के नागरिक का पत्र

गैरसैंण के सम्बंध में  उत्तराखंड के नागरिक का पत्र दोस्तो नमस्कार आज अखबारों में मैने पढ़ा कि कांग्रेस ने गैरसैंण पर सही जवाब नही मिलने पर सदन से वाकआउट किया। इंदिरा हृदयेश (दादी) ने गैरसैंण पर जवाब मांगा तो प्रकाश पंत (ताऊ से दादा की उपाधि की ओर अग्रसर) ने […]

You May Like