बड़कोट निकाय चुनाव में सभी बूथों में मतदान

Pahado Ki Goonj

बड़कोट निकाय चुनाव में सभी बूथों में मतदान खत्म।

नगर की सात वार्डो में 60.37 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत।कुल 4570 मतदाताओ ने किया अपने मत का प्रयोग।नौगावँ नगर पंचायत में पहली बार निर्वाचन में 82 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत।

पुरोला नगर पंचायत में 74 प्रतिशत रहा मतदान।

उत्तरकाशी जिले में पांचो निकाय में पोलिंग प्रतिशत

1-नोगांव नगरपंचायत -82.91 प्रतिशत

2-पुरोला नगर पंचायत-74.39 प्रतिशत

3-बडकोट नगर पालिका -60.72 प्रतिशत

4-चिन्यालीसौड़ नगरपालिका-71.43प्रतिशत

5-उत्तरकाशी बाडाहाट नगरपालिका- 63.45 प्रतिशत
जिले पांचो निकाय चुनाव में कुल प्रतिशत 70.59 रहा

।उत्तराखंड स्थानीय निकाय चुनाव ;—
समाचार लिखे  जाने तक 08 जनपद से प्राप्त; 
अल्मोड़ा 58.82
बागेश्वर 70.02
चमोली 65.79
टिहरी 66.01
रुद्रप्रयाग 66.64

चम्पावत 72.21
पिथौरागढ़ 63.86
उत्तरकाशी 70.59

Next Post

जाने माने आर्किटेक्ट कृष्ण कुड़ियाल के साथ टिहरी में पुलिस द्वारा मार पीट और फिर उन्हे गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय

नई टेहरी :केदारनाथ के पुनर्निर्माण में टीम अजय कोठियाल के प्रमुख सलाहकार जाने माने आर्किटेक्ट कृष्ण कुड़ियाल जी के साथ टिहरी में पुलिस द्वारा मार पीट और फिर उन्हे गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय है| पुलिस से बात करने पर उन्होंने कहा की उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है […]

You May Like