श्री राम की मूर्ति की जगह उतने धन से श्री राम के नाम से विश्व स्तर का विश्व विद्यालय खोला जाय

Pahado Ki Goonj

देहरादून:अयोध्या में श्री राम की मूर्ति की जगह उतने धन से श्री राम के नाम से विश्व स्तर का विश्व विद्यालय खोला जाय
कहते हैं जो कुछ नहीं कर सकते वह मन्दिर बनाते हैं जो कर सकते हैं वह विद्यालय बनाते है।श्री राम के नाम से विश्व स्तर का गुरुकुल विश्व विद्यालय बनाने का कार्य विना बहस के सुरु करने में बुद्धि मानी है।बुद्धि, मान ही विश्व विद्यालय में पैदा होंगे। योगी सरकार  किसानों का 600 करोड़ रुपए गन्ने का भुगतान तो दे नहीं पा रही है ।जिससे

 किसानों की हालत खराब हो रही है, इससे भिखारी किसान होगये ।अन्न दाता खेती करने में रुचि नहीं ले रहे हैं । बैंक का कर्ज देना रुका हुआ है। बचों की पढ़ाई, सादी रुकी हुई है । वहीं

करोड़ो करोड़ रुपये उन्मादी भावनाओं पर इलाहाबाद, फैजाबाद के नाम बदलने पर खर्चा होगा ।कहाँ लेजाना चाहते प्रदेश देश को। इस वर्ष किसानों की फसल का देदो अगले साल धीरे धीरे नाम भी बदलो।जनता व उसके धन को पहले उसकी देन दारी में ख़र्च करें तभी तो भगवान राम खुश होंगे।
पटेल जी  मूर्ति  बनाने मेंं घोटाला की बात आई है घुटाले बजो पेट भर गये ।नेताओं की नीति के कारण लोह पुरूष की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर शान्ति मिलती होगी उनकी मूर्ति पर? मूर्ती के सामने रोटी की भीख मांग कर खाने वाले  सैकड़ों होंगें ।
विश्व विद्यालय बनायेंगे तो दुनिया को रोटी खिला कर देने वाले होंगे।
इस पर बहस कराई जाय 

Next Post

9 नवम्बर को बाबा के कपाट सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर बन्द कर दिये जायें

रुद्रप्रयाग:भैया दूज के मौके पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट बन्द होने की वैदिक परंपराएं शुरु हो गई हैं। छह माह शीतकाल में बाबा के कपाट बन्द हो जाते हैं और तब बाबा केदारनाथ उखीमठ में ही दर्शन देते हैं। कपाट बन्द होने को लेकर मंदिर समिति तैयारियों में […]

You May Like