अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों ली जनकारी

Pahado Ki Goonj

मदन पैन्यूली उतरकाशी/अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा ने अपने कार्यालय में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद 2019 हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारण किए जाने के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने परिषदीय शिक्षा 2019 में पंजीकृत विद्यार्थियां की संख्या केन्द्रों की संख्या के साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि परीक्षाओं के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए साथ ही संवेदनशीलअति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों गहनता से सर्वे कर चिन्ह्ति किए जाएं।
मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य ने बताया कि जनपद में विद्यालयी शिक्षा परिषद 2019 हेतु इंटर व हाईस्कूल के कुल 11071 बालक व बालिकाएं सम्मलित होगें। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 6001 संस्थागत एवं 61 व्यक्तिगत बालक बालिकाएं परीक्षा में शामिल होगें। इसी तरह इंटरमीडिएट में 4885 संस्थागत व 124 व्यक्तिगत विद्यार्थी परीक्षा देगें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के परीक्षा देने हेतु जनपद 58 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इस वर्ष 9 नयें परीक्षा केन्द्र का निर्धारण किया गया हैं। जिसमें राजकीय इंटर कालेज जुणगा,नेताला,कोटधार गमरी,सौरा,बड़ेथी धरासू, ज्येष्ठ्ठवाड़ी,दिचली,कंडारी,व राजकीय इंटर कालेज गंगटाड़ी नए परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य राइका गंगोरी राजपाल सिंह पंवार, मुख्य सहायक कैलाशचन्द्र आदि मौजूद थे।

Next Post

युवक की छलांग लगाने से हुईं मौत

युवक की छलांग लगाने से हुईं मौत उतरकाशी /बड़कोट। मंगलवार को दोपहर के दौरान मोल्डा गांव के एक युवक ने गांव के नजदीक ही गहरी खाई में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट तहसील के मोल्डा गांव निवासी 20 वर्षीय वसुदेव चौहान पुत्र शीशपाल सिंह […]

You May Like