भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत सेमिनार सम्पन

Pahado Ki Goonj

भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत एक सेमिनार सम्पन

देहरादून :हिन्दी भवन सभागार मे भू अध्यादेश अधिनियम अभियान के तहत एक सेमिनार,चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें कई बुद्धिजीवियों व संस्था व राजनेतिक दलों के साथ छात्र,छात्राओं द्वारा अपनी अपनी बात रखी।
सभी ने एक सुर मे प्रदेश को भू अधिनियम पर अपना एक्ट बनाने की जरूरत बताई। हिमालयी राज्य या हिमाचल प्रदेश को लेकर सब बार बार उदाहरण दिया गया साथ ही लेंड बेंक को भी जरूरी बताया।

जनता का कहना है कि यह प्रशन प्रदेश बनाया गया है ।इस प्रदेश में अब यह कानून बने या न बने पर जो गावँ खाली होगये उनको दूसरों को दिया जाने की नीति बनाने के लिये बड़ी संस्थाये डेरा डाल ने केलिये आमदा हैं।इनके आनेसे हमारा यू .के.  को खतरा है।वहीं  इनके आने से ही हमारी संस्कृति को नुकसान होगा । हमें बेदखल करने का काम सरकार करेगी ।

राज्य आंदोलन कारी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, रघुवीर सिंह ,रवींद्र जुगराण , जबर  सिंह पावेल आयोजन समिति के संयोजक शंकर सागर आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ

नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ मदन पैन्यूली उत्तरकाशी- राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत राज्य परियोजना प्रबंधन नमामि गंगे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नमामि गंगे के तहत शपथ दिलाई गई शपथ में अपने क्षेत्र के गंगा टट्टी के स्थानों को साफ-सुथरा बनाए […]

You May Like