स्थानीय पुलिस यस डी आर यफ,एवं वन विभाग की टीम ने गौमुख से गंगा जल लेकर आने वाले 100कांवड़ियों को अस्थायी पुल बना कर सकुशल निकाल कर बचा लिया

Pahado Ki Goonj

स्थानीय पुलिस यस डी आर यफ,एवं वन विभाग की टीम ने गौमुख से गंगा जल लेकर आने वाले 100 कांवड़ियों को अस्थायी पुल बना कर सकुशल निकाल कर बचा लिया

उत्तरकाशी:उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम मे विगत कुछ दिनों कावड़ यात्रा अपने चरम पर है स्थानीय पुलिस पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, कुछ कांवड़िये गंगाजल लेने गंगोत्री से गौमुख गये थे। रास्ते में देवीगाड़ में नदी वारिश के कारण अत्यधिक पानी बढ़ जाने के कारण उस पर बना पैदल पुल बह गया और वे सब वहां फंस गये। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस व एस0डी0आर0एफ0 टीम मौके पर पहुंची और लगभग 05 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के सहयोग से लकड़ियों का एक अस्थायी पुल बनाया तथा वहां फंसे लगभग 100 कांवड़ियों को सकुशल निकाल कर बचा लिया।

 

Next Post

जनकल्याण ट्रस्ट ढाल वाला द्वारा कांवड़ मेले में भोले भक्तों को के लिए भद्रकाली मन्दिर के समीप प्रसाद वितरण किया गया तथा जिसका लाभ हजारों भोले भक्तों ने लिया

टेहरी:जनकल्याण ट्रस्ट ढाल वाला द्वारा कांवड़ मेले में भोले भक्तों को के लिए भद्रकाली मन्दिर के समीप प्रसाद वितरण किया गया तथा जिसका लाभ हजारों भोले भक्तों ने लिया ट्रस्ट के सचिव सुशील नौटियाल ने कहा कि हमारी हिन्दु सभ्यता में भगवान शंकर की यात्रा का अत्यधिक महत्व है तथा […]

You May Like