लम्बगांव उत्तकाशी मोटर मार्ग राजराजेश्वरी मन्दिर चवाड़ बैण्ड पर पिछले 4दिनो से मार्ग बन्द पड़ा है

Pahado Ki Goonj

लम्बगांव उत्तकाशी मोटर मार्ग राजराजेश्वरी मन्दिर चवाड़  बैण्ड पर पिछले 4दिनो से मार्ग बन्द पड़ा है।जिससे स्थानीय जनता के साथ साथ गंगोत्री से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को भी असुभिधा होरही है।जगह की स्थिति को देखकर यह कार्य 2माह में पूर्ण होने की संभावना है ।यह पुस्ता पहले दोबार टूटा है

यह सबसे जागरूकता वाला छेत्र रहा जबसे देश के विकास के लिये बांध निर्माण में प्रतापनगर की जनता ने साथ दिया टिहरी बांध प्रशासन ने छेत्र वासियों के साथ सहयोग लेकर भस्मासुर का काम किया । टिहरी बांध से प्रभावित काला पानी छेत्र प्रतापनगर में समस्याओं का अम्बार है वर्षात हो या जाड़ा वहां समस्या टेहरी मुख्यालय से दूरी बढ़ने से एवं कार्य दाई संस्था लोनिवि के सब कार्यलय न होने से परेशानी ऒर बढ़ जाती है। छेत्र का बाजार से सम्पर्क टूटा हुआ है।छेत्र की जनता असाय महसूस करती है। प्रतापनगर , में स्वास्थ्य पानी बिजली, सड़क ,शिक्षा अन्य विभागों की आपसी सामंजस्य बिठाने में कमी से छेत्र में परेशानीयां बढ़ जाती है उक्त मार्ग पर जेसीबी मशीन कटिंग कर जनता को राहत दे दी जासकती है साथ ही छेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिये फेरी तोर पर सुभिधा देने के उपाय किये जा सकते हैं।हाथी के पांव में सबका पांव जिला बनाने से सभी समस्याओं का निराकरण समय समय पर होता रहेगा। टेहरी डैम बनने से कृतिम रूप से अभाव ग्रस्त छेत्र
प्रतानगर की जनता के मानवीय संवेदना के आधार शीलताके विकास के लिये जिला बनाया जाना उतना ही महत्वपूर्ण है।जितना देश के विकास के लिए टिहरी बांध है।

Next Post

चारधाम यात्रा से श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री - 1302 अबतक 800949

चारधाम यात्रा से श्री बद्रीनाथ धाम आने वाले यात्री – 1302 अबतक कुल यात्री – 800949आये श्री हेमकुंड साहिब जी आने वाले यात्री— 617कुल यात्री– 120279 आज तक चारधाम यात्रा पर आये यात्रियों का जनपद चमोली पुलिस के द्वारा दिये गए विबरण के अनुसार श्री बद्रीनाथ धाम – 800949,श्री केदारनाथ धाम- […]

You May Like