राजस्‍थान में भूकंप के तगड़े झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

Pahado Ki Goonj

जयपुर। राजस्‍थान के बीकानेर और उसके आसपास के इलाकों में रविवार को सुबह 10रू36 बजे भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। भूकंप की तिव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.5 मापी गई। झटके का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और सड़कों पर भीड़ जमा हो गई। लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया जाता है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके बीकानेर समेत खाजूवाला, सत्तासर, छत्तरगढ़, कालासर और नुरसर समेत कई इलाकों महसूस किए गए। भूकंप के बाद लोगों ने अपने करीबियों को फोन करके हाल चाल जाना। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। अभी पिछले महीने ही राजस्थान के झुंझुनूं जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी। पिछले महीने गुलाम कश्मीर में विनाशकारी भूकंप ने दस्‍तक दी थी जिसमें 38 लोगों की जान चली गई, जबकि 452 लोग घायल हो गए थे। 5.8 तीव्रता के इस भूकंप का केंद्र मीरपुर शहर के समीप सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के झटके 8-10 सेकंड तक इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर के प्रमुख शहरों समेत पूरे पाकिस्तान में महसूस किए गए थे। यही नहीं नई दिल्ली समेत भारत के उत्तरी हिस्सों में भी इसके झटकों को महसूस किया गया था।

Next Post

गहरी खाई में गिरा वाहन, दस लोगों के मरने की आशंका

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कई लोग घायल हैं। चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया। एसडीएम थराली के मुताबिक वाहन में 18 से ज्यादा लोग सवार […]

You May Like