पति द्वारा दिये गये तीन तलाक को अदालत ने किया अवैध घोषित

Pahado Ki Goonj

अदालत का मानना है कि इस मुद्दे पर तलाक देते समय महिला के पति ने मुस्लिम धार्मिक ग्रंथों में दी गई प्रक्रिया का पालन नहीं किया, इसलिए यह तलाक विधि विरद्ध है। पीड़ित महिला के वकील अरविंद गौड़ ने सोमवार को कहा, ‘उज्जैन कुटम्ब अदालत के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश ओमप्रकाश शर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि ‘तौसीफ शेख द्वारा अर्शी खान को नौ अक्तूबर 2014 को दिया गया तलाक अवैध, प्रभावहीन एवं शून्य है।’

गौड़ ने बताया कि उज्जैन निवासी अर्शी एवं देवास के रहने वाले तौसीफ का निकाह 19 जनवरी 2013 को हुआ था तथा उसके कुछ समय बाद ही वह पत्नी से दहेज की मांग करने लगा। जब उसकी मांग को ठुकरा दिया गया, तो वह अर्शी को मानसिक रूप से परेशान करने लगा। उन्होंने कहा कि इससे परेशान होकर महिला अपने पति का घर छोड़कर अपने मायके उज्जैन वापस आ गई। बाद में उसने अपने पति के खिलाफ दहेज विरोधी कानून के तहत मुकदमा दायर कर दिया, जो अब भी अदालत में विचाराधीन है।

Next Post

भूमध्यसागर पार करने के दौरान 150 से अधिक बच्चों की मौत : यूनिसेफ

यूनिसेफ के अनुमान के मुताबिक, इस साल मध्य भूमध्यसागर के जरिए यूरोपीय तटों पर पहुंचने की कोशिश में 849 लोगों की मौत हो गई जिसमें 150 से अधिक बच्चे हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि ऐसे कई बच्चे […]

You May Like