नेपाल की राष्ट्रपति ने सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिरों के दर्शन किये

Pahado Ki Goonj

सोमवार से पांच दिवसीय भारत दौरे पर आयी नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी आज दोपहर के बाद गुजरात पहुंची। गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और जिला कलेक्टर विक्रांत पांडे ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। भंडारी उसके बाद एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ सोमनाथ मंदिर गयी।

यह प्राचीन मंदिर अरब सागर के किनारे स्थित है, जिसमें भगवान शिव जी की पूजा-अर्चना की जाती है। अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद भंडारी ने देवभूमि द्वारका जिले में स्थित भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसके बाद शाम को वह राजकोट लौट गयीं।

Next Post

अयोध्या मामले में किसी को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं : जेटली

केन्द्रीय वित्त मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं द्वारा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा कि यह मामला 1993 से किसी न किसी रूप में चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस आदेश से कोई नयी स्थिति […]

You May Like