जनपद के मतदेय स्थल के लिए 478 पोलिंग पार्टी रवाना ।

Pahado Ki Goonj

नपद के मतदेय स्थल के लिए 478 पोलिंग पार्टी रवाना ।                                                               उत्तरकाशी  / ( मदन पैन्यूली)

 

लोकसभा सामान्य निवार्चन को सफलतापूर्वक सम्पन कराने हेतु बुद्ववार को कीर्ति इंटर कॉलेज से  मतदेय स्थलों के लिए 478 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि जनपद के  मतदेय स्थलों के लिए 434 पोलिंग व 44 रिर्जव मतदान पार्टियों को रवाना किया । 

    मतदान कार्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डा. चौहान ने कहा कि  मतदान पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट व एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियो ग्राफर को भेजा जा रहा है ताकि सुगमता से मतदान सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जहां संचार व्यवस्था नहीं हैं वहां पर सूचनाओं के प्रेषण हेतु दूरस्थ पार्टियों को सेटेलाईट फोन व वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है, साथ ही मतदान पार्टियों व सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रेकिंग भी कराई जा रही हैं। इसलिए जोनल सेक्टर सहित मतदान पार्टियां अपने रूट से इतर कतई नहीं जाएंगे व ना ही किसी का अतिथ्य स्वीकार करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने मतदान पार्टियों के अवस्थान करने तथा मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वे स्वंय रात्रि में बूथों का निरीक्षण करेगें इसलिए सभी मतदान पार्टियां अपने बूथ पर ही रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करेगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होगा इसलिए प्रातः 6 बजे ईवीएम मशीनें तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉक-पोल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की पहचान भलीं-भांति करें तथा मतदाता बोटर स्लिप के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो पहचान पत्र अथवा निर्धारित दस्तावेजों से एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रारम्भ होने की प्रथम सूचना के साथ ही प्रत्येक दो घंटे की मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में  प्रथम बार महिला कार्मिकों की मतदान बूथों पर डूयूटी लगाई गयी है प्रत्ययेक विधान सभा में एक-एक बूथ सखी नाम से मतदान बूथ बनाये गये है जिनमें महिला मतदान कार्मियों द्वारा मतदान कराया जायेगा । उन्होनें कहा कि गंगोत्रा विधान सभा में जीजीआईसी उत्तरकाशी में , यमनोत्री विधान सभा में डिग्री कालेज चिन्यालीसौड़ व पुरोला में कृष्णा गांव को सखी मतदान बूथ बनाया गया है । उन्होनें सभी मतदान कार्मिकों को सजग व निष्ठा पूर्वक पारदर्शिता से मतदान कार्य सम्पन कराने के निर्देश देते हुए मतदाताओं से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की ।  

मतदान पार्टियों के रवाना के दौरान उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य,नोडल परिवहन गोपाल सिंह मटूड़ा, चक्रपाणी मिश्र,संचरण प्रमोद कुमार शुक्ला,कार्मिक संजय सिंह,सहायक नोडल कंट्रोल रूम मनोज कुमार ,खान-पान बृजराज सिंह, एमसीएमसी नोडल प्रभाकर सिंह,आदि मौजूद थे 

Next Post

यह मेरा आखरी इलेक्शन है हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है- वर्मा

यह मेरा आखरी इलेक्शन है हर मनुष्य की एक आयु ईश्वर ने लिखी होती है- वर्मा देहरादून:हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार मनीश वर्मा ने हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाले देहरा खास ,isbt छेत्र की जनता से रूबरू होते हुए कहा कि साथियो हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का समाचार […]

You May Like