कोंग्रेस सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में बढ़ोतरी की थी जो कि त्रिदलिये कमेटी के द्वारा वेतन में बढोतरी का लाभ मिला उसे बहाल किया जाय – मिल यूनियन

Pahado Ki Goonj

देहरादून कोंग्रेस सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में बढ़ोतरी की थी जो कि त्रिदलिये कमेटी के द्वारा वेतन में बढोतरी का लाभ मिला उसे बहाल किया जाय – मिल यूनियन

सरकार द्वारा चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में कटौती को लेकर आज चीनी मिल कर्मचारियी ने डोईवाला चीनी मिल गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर गन्ना सचिव प्रदीप रावत का पुतला फूंका

श्रमिक नेता विनोद शर्मा ने बताया कि पिछली कोंग्रेस सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में बढ़ोतरी की थी जो कि त्रिदलिये कमेटी के द्वारा वेतन में बढोतरी का लाभ मिला था। मगर वर्तमान सरकार ने अप्रेल 18 से उस बढे हुवे वेतन मान को एक तरफ से खारिज कर दिया चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपाल शर्मा ने कहा ही वेतन के साथ साथ ओर भी कई सुविधाये सरकार ने समाप्त कर दी है ।

कर्मचारियो को मिलने वाली मेडिकल सुविधा छुटियो का पैसा ,मृतक आश्रितो को मिलने वाली नोकरी,एरियर,मकान,बिजली की आदि कई सुविधा सरकार ने समाप्त कर दी है ।जिसका हम पुरजोर विरोध करते है। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष मनोज नोटियाल ने कहा कि मजदूरो का वेतन काटना बहुत गलत है ।जबकि सरकार विधायको ओर मंत्रियों के वेतन बढ़ाये जा रही है कोंग्रेस सरकार के समय मे दी गई सारी सुविधाएं भाजपा सरकार खत्म करती आ रही है जबकि चीनी मिल कर्मचारियो को सुविधा के नाम पर कुछ नही मिलता वरिष्ठ नेता मोहित शर्मा ने कहा कि भाजपा हमेसा से ही मजदूर विरोधी रही है जिस प्रकार चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में कटौती के है या बहुत ही गलत है इस प्रकार के फैसले लेना हिटलर साहि को दरसाता है गोरव मल्होत्रा ओर विक्रम सिंह नेगी ने भी सरकार के इस निर्णय की घोर निंदा की उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस नही लेती हम चीनी मिल कर्मचारियो के साथ मिल कर आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि कोंग्रेस ने दिया भाजपा छीन रही जो कि गलत है पुतला फूंकने वालो में विजय शर्मा,कृष्ण पाल शर्मा, अरविंद शर्मा, सुषमा चौधरी राकेश कोठारी,प्रभुं नाथ,नरेस कुमार, विजय बाली,विजय श्रीवास्तव, प्रताप रावत,राम मिलन,राजेश सैनी, सतनाम सिंह,रमेश कुमार,अवतार सिंह,भूपेंद्र सिंह,मदन मोहन बिल्जवांन,नीना सन्धु,आदि सेकड़ो कर्मचारी मौजूद थे।

Next Post

हिमाचल के तीन युवकों के लापता होने का मामला के दो शव बरामद

हिमाचल के तीन युवकों के लापता होने का मामलाके दो शव बरामद जल पुलिस द्वारा खोजे गए अभी तक दो शव। मोरी, त्यूणी पुलिस और sdrf टीम समेत जलपुलिस का तीसरे युवक के लिए रेस्क्यू जारी। एक शव पावर नदी जबकि दूसरा शव टौंस नदी से हुआ बरामद। मोरी थाने के […]

You May Like