कांग्रेस ने हिमाचल चुनाव के लिए बनायी समन्यव समिति

Pahado Ki Goonj

कांग्रेस ने नौ नवंबर को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आठ सदस्यीय समन्वय समिति गठित की है तथा राज्य की वरिष्ठ पार्टी नेता विद्या स्ट्रोक्स को इसका प्रमुख बनाया गया है। एआईसीसी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने एक बयान में बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस समन्वय समिति के गठन को मंजूरी दी है।

इसमें निवर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुखविन्दर सिंह सुक्खू को सदस्य बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर, पार्टी नेता जीएस बाली, ठाकुर कौल सिंह और एआईसीसी सचिव आशा कुमारी शामिल हैं।
Next Post

फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने प्रधानमंत्री 

फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के प्रवक्ता  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जीएसटी की जटिलताओं और कर विसंगतियों मेंसुधार किए जाने का अनुरोध किया है।फेडरेशन ने इस संबंध में जीएसटी के उन प्रावधानों का जिक्र किया है, जिसके चलते न सिर्फ व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है बल्कि इससे  देश की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होरही है। इसके पूर्व फेडरेशन ने जीएसटी परिषद की 22 वीं बैठक मे कारोबारियों को प्रदान की गयी राहतके लिए व्यापार जगत की ओर सेपीएम मोदी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फेडरेशन ऑफ़ आल इंडियाव्यापार मंडल आपका कृतज्ञ है। कि फेडरेशन द्वारा अवगत करायी गयी कठिनायों को सरकार ने गंभीरता से लिया और कुछ का समाधान भी किया। फेडरेशन ने लिखा कि चूंकि नई कर प्रणाली जीएसटी सदी का सबसे बड़ाकर सुधार है। अतः इसकी सफलता हेतु17 सुझाव आपके समक्ष रखे जा रहेहैं। जिन पर ध्यान दिए जाने कीआवश्यकता है। फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री वी ०के ०बंसल ने कहा एक राष्ट्र एक कर क़ीभावना का सम्मान करते हुए कारोबारियो पर सी जी यस टी ,यस जी यस टी  ,आई जी यस टी के स्थान पर सिर्फ जी यस टी हीलगाया जाय और  सरकार जी यस […]

You May Like