आर पार हवा वाली विश्व की ऐसी छठी सुरंग होगी जम्मू कश्मीर सुरंग

Pahado Ki Goonj

औद्योगिक प्रोद्योगिकी की अग्रणी कंपनी एबीबी के एक अधिकारी ने नौ किलोमीटर लंबी इस सुरंग के उद्घाटन से पहले बताया कि यह सुरंग भारत की पहली और वि की छठी ऐसी सड़क सुरंग होगी जिसमें एबीबी ड्राइव और एबीबी साफ्टवेयर नियंत्रित वायु प्रणाली होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रविवार को इस सुरंग को देश को समर्पित करेंगे।

अधिकारी ने कहा कि ऐसी लंबी सुरंग में स्वच्छ हवा, अनुमेय कार्बन डाइआक्साइड स्तर और वायु संचार प्रणाली बनाये रखने और हानिकारक वाहन उत्सर्जन को बाहर करने के लिए वायु संचार प्रणाली जरूरी होती है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुचारू यात्रा और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एबीबी ने सुरंग में वायु संचरण के लिए ‘लो हार्मोनिक्स वेरिएबल स्पीड ड्राइव’ (वीएसडी) प्रणाली डिजाइन और उनकी आपूर्ति की है।

Next Post

दक्षिण सूडान मे अगवा किए गए दो भारतीय इंजीनियर रिहा

दोनों भारतीयों मिधुन गणेश (25) और ए.एडवर्ड (40) को सूडान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-इन अपोजिशन (एसपीएलए–आईओ) ने आठ मार्च को अगवा कर लिया था। ये दोनों भारतीय काम पर जाने के लिए निकले थे। ये दोनों ही भारतीय दक्षिण सूडान की डार पेट्रोलियम प्रॉडक्शन कंपनी के ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस विभाग में […]

You May Like