अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को मिलेगा मेडिकल सर्टिफिकेट

Pahado Ki Goonj

पौड़ी। समाज कल्याण विभाग की ओर से आगामी 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर जनपद स्तरीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनपद के सभी दिव्यांगों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाए जाएंगे। जिसके लिए राजस्व विभाग के साथ-साथ चिकित्सा विभाग भी मौजूद रहेगा। इससे दिव्यांगों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकेंगे। जिससे दिव्यांग ट्रेन, बस व उनके लिए लागू की गई सभी योजनाओं का एक कार्ड की मदद से लाभ ले पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के दिन समाज कल्याण विभाग की ओर से जनपद के दिव्यांगों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें मेडिकल सर्टिफिकेट वितरित किए जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि 3 दिसंबर को जनपदीय कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यांगों को स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग की ओर से उनका आय और मेडिकल परीक्षण के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से यूडीआईडी कार्ड के लिए आवेदन कर इसकी मदद से सभी दिव्यांग बसों, ट्रेनों में निशुल्क आवाजाही कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकार की ओर से जो भी सुविधाएं दिव्यांगों को दी जा रही हैं। उनका भी एक कार्ड की मदद से आसानी से लाभ ले पाएंगे।

Next Post

20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

किच्छा। नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कु माऊं यूनिट पंतनगर की टीम ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस […]

You May Like