आकाशीय बिजली से टूटा छत का प्लास्टर, बच्चे की मौत

Pahado Ki Goonj

काशीपुर। आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की छत का प्लास्टर गिरा गया। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के वक्त बालक घर के अंदर सो रहा था। छत का प्लास्टर गिरने से वो गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बालक कक्षा सातवीं का छात्र था.जानकारी के अनुसार, काशीपुर के बांसफोड़ा मोहल्ले में मो. यूसुफ का घर है। यूसुफ के आठ पुत्र और पुत्रियां हैं. 12 वर्षीय शाकिब सातवीं में पढ़ता था। शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से घर का प्लास्टर टूट गया। हादसे के वक्त शाकिब घर के अंदर सो रहा था। प्लाटर सो रहे शाकिब के ऊपर गिरा। हादसे में शाकिब को गंभीर चोट आईं. उसे पड़ोसियों की मदद से घरवाले अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने शाकिब को मृत घोषित कर दिया।

Next Post

कोरोना पर सरकार सतर्क, सीएम बोले-डरने की जरूरत नही

देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सरकार और स्वास्थ्य महकमा भी पूरी तरह अलर्ट है। अभी तक राज्य में एक भी कोरोना का मरीज नहंीं मिला है। यह बात आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर […]

You May Like